जमशेदपुर ।
पूर्वी सिंहभूम जिले के पंचायत समिति सदस्यों ने जन कल्याणकारी योजनाओं के शिलापट्ट पर मुखिया के पंचायत समिति सदस्यों का नाम अंकित करने की मांग उठाई है. इसे लेकर पंचायत समिति के सदस्यों ने बुधवार को जिले की उपायुक्त से की. साथ ही उन्हें एक 10 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा है. इसके जरिए पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग करते हुए बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि कई मुद्दों पर उन्हें स्थानीय मुखिया का सहयोग भी नहीं मिलता है, जबकि काम के एवज में उन्हें भी अपना अधिकार मिलना चाहिए. बता दें कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों का चयन हो चुका है. फिर भी पिछले 6 महीनों से पंचायत समितियों को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. इस बीच मौजूदा स्थिति से जाहिर होने लगा है कि विकास कार्यों को श्रेय लेने के लिए मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों के बीच होड़ मचनी भी शुरू हो गई है.