जमशेदपुर।
चीन की सेनाओं द्वारा अरुणाचल प्रदेश के त्वाँग में अवैध घुसपैठ की कोशिशों का देश के व्यापारिक संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने कड़ा विरोध करते हुए कहा की चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आएगा वहीं कैट ने भारतीय सेनाओं के साहस और शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा की भारतीय सेनाओं के जवानों ने अदम्य वीरता के साथ चीनी सैनिकों को वापिस खदेड़ दिया ।
कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थलिया ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीज से माँग की है की 13 दिसंबर से मुंबई के गोरेगाँव में चीनी उत्पादों की प्रदर्शनी को तुरंत बंद कराया जाए । एक तरफ़ चीन भारत की सीमा पर घुसपैठ करते हुए भारत में प्रवेश करना चाहता है जबकि दूसरी ओर चीनी कम्पनियाँ भारत में अपना माल बेचकर भारत को आर्थिक रूप से बड़ी चोट पहुँचाना चाहती है । चीन के इस घिनौने षड्यंत्र को रोकना बेहद ज़रूरी है।