जमशेदपुर :
ठग कहां-कहां सक्रिय हैं इसकी बानगी मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में देखने को मिली. बागबेड़ा थाना अंतर्गत सोमाय झोपड़ी की रहने वाले सलमा मुर्मू नामक किशोरी से एक ठग ने इलाज कराने के नाम पर 2000 रूपया नगद एवं मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर साकची पुलिस कथित ठग की तलास में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार सलमा मुर्मू अपनी भतीजी गीता हांसदा के साथ नाक में हुए फुंसी का इलाज कराने के लिए अस्पताल आई थी. दोपहर में ओपीडी का रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने के कारण वह बाहर टहल रही थी. इसी दौरान सफेद शर्ट पहना एक दुआ किशोरी के पास आया तथा बोला कि उसे 3:00 बजे तक ओपीडी खुलने का इंतजार करना होगा. अगर वह चाहेगी तो वह उसका इलाज सर्जरी डिपार्टमेंट में ले जाकर करवा देगा. युवक की बातों में किशोरी आ गई. वह उसके साथ सर्जरी डिपार्टमेंट में गई. जहां डॉक्टर से दिखाने एवं फोटो खींचने के नाम पर उक्त युवक ने किशोरी से उसका मोबाइल एवं ₹2000 नगद ले लिया तथा पीछे के रास्ते से फरार हो गया. यह सारा वाक्य अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इस घटना की शिकायत किशोरी ने मौके पर मौजूद अस्पताल की नर्सों से की, जिसके बाद मामला अधीक्षक होते हुए पुलिस के पास पहुंचा.