सरायकेला ।
सरायकेला-कांड्रा मेन रोड पर कांड्रा टोल प्लाजा के पास गुरूवार की अहले सुबह एक सीमेंट लदा तेज रफ्तार ट्रक होटल और सैलून में जा घुसा. इस दुर्घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया, पर शुक्र इस बात की रही कि किसी की जान नहीं गई. घटना भोर करीब तीन बजे की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अनियंत्रित ट्रक टोल प्लाजा से थोड़ी दूर स्थित मनसा प्रमाणिक के होटल को तहस-नहस करते हुए के सैलून में जा घुसा. फिर एक सूखे पेड़ से टकराकर वाहन रूक गया. इस बीच ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उस पर लदी सीमेंट की बोरियां सड़क पर जहां-तहां गिर पड़े. वैसे जिस पेड़ से अटककर ट्रक जा रूका वहां एक बिजली का खंभा भी है, जिस पर 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित होती है. गनीमत यह भी रही कि ट्रक उस बिजली के खंभे से नहीं टकराया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गया. इस बीच सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.