रांची ।
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी दी गई है. उनके बेरमो कोयलांचल अंतर्गत भंडारीडीह स्थित आवास पर स्पीड पोस्ट से एक पत्र भेजी गई है. उस पत्र में इंटर और डिग्री कॉलेजों में अनुदान बढ़ाने और 1932 खतियान संबंधी बात करने से मना करते हुए शिक्षा मंत्री को यह धमकी दी गई है. पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के लोग कॉलेजों में काम करते हैं. इसलिए कॉलेजों का अनुदान बढ़ाया जाए. इसके साथ ही इस पत्र में राज्य के कुछ डिग्री कॉलेजों का नाम भी लिखा गया है. पत्र में शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन के नाम का जिक्र भी किया गया है. हाथ से लिखे इस धमकी भरे पत्र में प्रेषक की जगह फारवर्ड ग्रुप एसोसियेशन का नाम लिखा हुआ पाया गया है. शिक्षा मंत्री ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.