जमशेदपुर।
टेल्को कॉलोनी से सटे हुए कमपुटा बस्ती वासियों एवं टाटा मोटर्स सुरक्षाकर्मियों के बीच गुरुवार को झड़प हो गई. उसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया. बस्ती वासियों का नेतृत्व कर रहे जिला पार्षद के प्रत्याशी रहे आकाश दुबे ने प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है. दुबे ने कहा कि टेल्को कॉलोनी एवं बस्ती के बीच टाटा मोटर्स द्वारा दीवार खड़ी की गई है. बस्ती वासियों की सुविधा को देखते हुए कहीं-कहीं पहले से ही छोटे-छोटे रास्ते बनाए गए थे. छोटे-छोटे रास्ते से होकर ही बस्ती के बच्चे स्कूल, घरों में साफ सफाई का काम करने वाली एवं बुजुर्ग पार्क जाया करते थे. उन्होंने कहा कि कंपनी सीएसआर के तहत बस्ती वासियों को सुविधा नहीं दे रही है. बस्ती से कॉलोनी आने-जाने के लिए एक छोटी सी सुविधा भी अब प्रबंधन द्वारा छीना जा रहा है. इस संबंध में बस्ती वासियों द्वारा लिखित हस्ताक्षर टेल्को थाना में प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. बस्ती वासियों का कहना है कि पहले से ही कंपनी द्वारा कॉलोनी के गंदे पानी को बस्ती से सटी नालियों द्वारा बहाया जाता है. गंदे पानी नालियों में जमा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. प्रबंधन द्वारा कभी भी ब्लीचिंग पाउडर एवं मच्छर मारने वाली दवाइयां इत्यादि का मुहैया नहीं कराया जाता है, जबकि सीएसआर के तहत कंपनी से सटी बस्तियों में साफ-सफाई में प्रबंधन द्वारा पहले से सहयोग किया जाता था, लेकिन अब विगत कुछ वर्षों से बंद है.