जमशेदपुर।
बिष्टुपुर बेल्डीह चर्च स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट, दो का सिर फूटा, गाड़ियां टूटी
जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह चर्च स्कूल में गुरुवार दोपहर उस वक्त भगदड़ मच गई जब स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जाता है कि इस मारपीट की घटना में दो छात्रों का सिर फूट गया, जिनका इलाज टीमएएच में किया गया. वहीं, छात्रों की स्कूटी व बाइक में भी तोड़फोड़ हुई. जानकारी के अनुसार नामदाबस्ती के बिल्लू पाठक के बेटे राहुल पाठक ने 20-25 बाहरी लड़कों के साथ स्कूल के छात्रों पर हमला किया था. इस मारपीट की घटना में हरहरगुट्टू के रहने वाले छात्र स्वराज व तनीष का सिर फूट गया.
बिष्टुपुर में महिला से पर्स और मोबाइल लूट में दो गिरफ्तार
जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम लाइब्रेरी और बिष्टुपुर बाजार से महिला से पर्स और मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने छापेमारी करके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार दोनों बदमाश सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इसमें सिदगोड़ा बागुननगर विष्णु रोड का रहने वाला जैसन लिंकन और सिदगोड़ा के ओल्ड बारीडीह दाहिन रोड का मनीष प्रसाद सिंह शामिल हैं. दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इसके पहले भी वे इस तरह के मामले में जेल जा चुके हैं.
जुबली पार्क गोलचक्कर पर महिला ने युवक को हेलमेट से पीटा
जमशेदपुरः तेज रफ्तार बाइक चलाने और फिर महिला को धक्का मारकर भागने वाले युवक को महिला ने जुबली पार्क गोलचक्कर पर पकड़कर उसकी हेलमेट से पिटायी कर दी. घटना के समय लोग तमाशबीन बने हुये थे. इस बीच कई युवतियों ने भी युवक पर अपना हाथ साफ कर दिया. बाद में घटना की जानकारी मिलने पर साकची पुलिस पहुंची और फिर युवक को हिरासत में लेकर थाने पर चली गयी.
व्यापारी धर्मेंद्र सिंह की हत्या में आरोपी का चार्ट पीटिशन कोर्ट ने किया खारिज
जमशेदपुरः साकची के काशीडीह लाइन नंबर 4 के रहने वाले व्यापारी धर्मेंद्र सिंह की हत्या के मामले में एडीजे वन की अदालत ने गुरुवार को आरोपी विश्वजीत प्रधान की चार्ज पीटिशन को खारिज कर दिया है. धर्मेंद्र सिंह साकची के रहने वाले थे, लेकिन उनकी हत्या सिदगोड़ा के वर्कर्स फ्लैट में की गयी थी. घटना के संबंध में धर्मेंद्र के बेटे गौरव कुमार के बयान पर साकची थाने में विश्वजीत प्रधान के खिलाफ हत्या का मामला 11 फरवरी 2022 को दर्ज कराया गया था.
सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्त में आया बकरी चोर गैंग
जमशेदपुरः शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 6 से हो रही बकरी चोरी की घटना का खुलासा एक सीसीटीवी कैमरा ने ही कर दिया है. इसके माध्यम से ही बिरसानगर पुलिस ने गैंग के सदस्यों को दबोचा है. उनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन बकरी को भी बरामद किया है. गैंग का खुलासा होने से खासकर बिरसानगर के लोगों ने राहत की सांस ली है. कृष्णा बारिक ने बताया कि ने हनुमान मंदिर के पास रहते हैं. उन्होंने 13 दिसंबर को अपनी तीन बकरी को चरने के लिये सुबह 10 बजे छोड़ा था. बकरी शाम के छह बजे तक जब घर नहीं आयी, तब परिवार के लोग परेशान हो गये.
बहरागोड़ा के आरक्षी वंशीधर महतो की सड़क हादसे से मौत
जमशेदपुरः जिले के बहरागोड़ा थाने में पदस्थापित आरक्षी (43) वंशीधर महतो की सड़क हादसे में गुरुवार को मौत हो गयी है. वे एक माह की छुट्टी लेकर अपने गांव नवाडीह गये हुये थे. वहीं पर हादसा हुआ. वंशीधर महतो की हादसे में मौत होने की सूचना पाकर जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है. वंशीधर महतो के बारे में बताया गया कि वे बहरागोड़ा थाने में पदस्थापित थे. वे एक माह की छुट्टी लेकर अपने गांव खुंटी के सोनाहातु (नवाडीह) गांव गये हुये थे. यहीं पर बुधवार को उनकी सड़क हादसे से मौत हो गयी.
घरेलू विवाद में फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास
जमशेदपुरः टेल्को थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर तीन में घरेलू विवाद को लेकर मानी दास ने फिनाइल पीकर गुरुवार को आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के बाद मानी की हालत बिगड़ने पर इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में भर्ती मानी देवी का कहना है कि उसका पति रतन फूल की दुकान में काम करता है. वह शराब पीने का आदी है. बराबर शराब पीकर घर पर आता है और झगड़ा करता है. गुरुवार की दोपहर भी कुछ वैसा ही हुआ था. अंततः तंग आकर उसने फिनाइल पी ली, हालांकि अब उसे पछतावा भी हो रहा है.
फिरौती के लिये अपह्त सिविल कांट्रेक्टर सुनिल पांडेय का लोकेशन मिला, आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस
जमशेदपुरः उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 3 से अपह्त सिविल कांट्रैक्टर सुनील पांडेय का लोकेशन पुलिस को मिल गया है. पुलिस लोकेशन के हिसाब से ही उन्हें बरामद करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि मामले में पुलिस टीम को शीघ्र ही सफलता मिल जायेगी. घटना के संबंध में सुनील पांडेय की बेटी ज्योति पांडेय ने पुलिस को बताया कि उनके पिता 12 दिसंबर को यह कहकर घर से निकले थे कि वे टेल्को के जोजोबेड़ा जा रहे हैं. 13 दिसंबर को भी वे घर पर नहीं लौटे. इस बीच रात के 8.57 बजे उनके मोबाइल से ज्योति के दादाजी की मोबाइल पर फोन आया था. अज्ञात व्यक्ति ने पापा को फोन दिया. इस बीच पापा ने कहा कि पांच लाख रुपये इंतजाम करके दे दो नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे.
टेल्को में दीवार बंद करने को लेकर टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं बस्ती वासी आमने-सामने
जमशेदपुरः टेल्को कॉलोनी से सटे हुए कमपुटा बस्ती वासियों एवं टाटा मोटर्स सुरक्षाकर्मियों के बीच गुरुवार को झड़प हो गई. उसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया. बस्ती वासियों का नेतृत्व कर रहे जिला पार्षद के प्रत्याशी रहे आकाश दुबे ने प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है. दुबे ने कहा कि टेल्को कॉलोनी एवं बस्ती के बीच टाटा मोटर्स द्वारा दीवार खड़ी की गई है. बस्ती वासियों की सुविधा को देखते हुए कहीं-कहीं पहले से ही छोटे-छोटे रास्ते बनाए गए थे. छोटे-छोटे रास्ते से होकर ही बस्ती के बच्चे स्कूल, घरों में साफ सफाई का काम करने वाली एवं बुजुर्ग पार्क जाया करते थे. उन्होंने कहा कि कंपनी सीएसआर के तहत बस्ती वासियों को सुविधा नहीं दे रही है.
जादूगोड़ा एचसीएल कंपनी की जलमीनार से समरसेबल मोटर चोरी मामले का 24 घंटे में खुलासा, छह गिरफ्तार
जमशेदपुरः जादूगोड़ा थाना अंतर्गत चाकुलिया ग्राम में एचसीएल कंपनी कंपनी में सीएसआर योजना के तहत जलमीनार में समरसेबल मोटर सीएसआर के तहत लगाई गई थी. उसकी चोरी 14 दिसंबर की रात को हो गई थी. इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन विश्वजीत डोंगो ने जादूगोड़ा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश में गठित पुलिस टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.