जमशेदपुर।
मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय मैदान के पूर्वी छोर में बाउंड्री किये जाने का बस्तीवासी विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर शुक्रवार को स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोग डीसी से शिकायत करने पहुंचे. समाज का नेतृत्व कर रहे अशोक बिरुवा ने बताया कि उलीडीह ग्राम मौजा के रैयतों के आपसी सहयोग से स्कूल का निर्माण किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय आदिवासियों की भाषा, संस्कृति, रीति रिवाज, धर्म दस्तूर समाजिक एवं आर्थिक विकास करना था. किंतु 29 सितंबर 2001 को जालसाजी एवं षडयंत्र के तहत नई समिति काबिज हो गई. नई समिति के क्रियाकलापों को देखते हुए बस्तीवासियों ने निर्णय लिया कि पूर्वी छोर में भी रास्ता छोड़ा जाये, जिससे बच्चे मैदान में खेलकूद कर सकें और अन्य सुविधा का लाभ भी मिल सके.