जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने मानगो शंकोसाई जाकर सुनील कुमार पांडे के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की. ज्ञातव्य है कि सुनील कुमार पांडे का 12 दिसंबर को गोविंदपुर से अपहरण कर लिया गया अपहरणकर्ताओं ने 12 लाख की रंगदारी परिवार वालों से मांगी थी. घर वालों का कहना है कि पुलिस को जिस तरीके से तत्परता दिखानी चाहिए नहीं दिखा रही है. एसएसपी से मिलने के बाद ही पुलिस एक्टिव हुई है. देवेंद्र सिंह ने कहा कि उनके परिजनों ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि घरवालों को ही गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं. यदि पुलिस चाहती तो तीन दिन में ही अपहरण किए गए सुनील पांडे को सकुशल घर ला सकती थी, लेकिन पुलिस चार दिन तक बिल्कुल सुस्त पड़ी रही. यह दर्शाता है कि झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. क्षेत्र के मंत्री के परिवारिक सदस्य सुनील पांडे के परिवार वालों को यह कहते हैं कि यह अमेरिका की पुलिस है कि तुरंत किडनैपर को पकड़ लेगी? देवेंद्र सिंह ने कहां की यदि प्रशासन अविलंब सुनील पांडे को सकुशल नहीं लाती है एवं अपराधियों को नहीं पकड़ती है तो भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं बैठेगी. सुनील पांडे के परिवार वालों से मिलने वालों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनोद राय, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुशील पांडे, अर्जुन शर्मा, वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न गिरी इत्यादि सम्मिलित थे.