जमशेदपुर।
पटमदा प्रखंड की जोड़सा पंचायत के तुंगबुरु फुटबॉल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी युवा शक्ति क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इस मैदान में दूर दराज से पंहुचे खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने बाजी मार ली. उन्होंने कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हार कर जितने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. उन्होंने कहा कि हारने की समीक्षा करते हुए दूसरा किसी टूर्नामेंट में कैसे विजयी होंगे उस दिशा में पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को सम्मान देने का काम कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी युवा अपना भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शहीदों के नाम पर मेला का आयोजन करते है जो सराहनीय है. 16 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट फाईनल मैच स्माईल क्लब कुटीमाकली व विष्णु स्पोर्टिंग क्लब उड़ीसा के बीच खेला गया. खेल के दौरान हारजीत की फैसला नही होने पर पेनाल्टी के दौरान कुटीमाकुली टीम ने उड़ीसा टीम को एक गोल से पराजीत कर विजेता बने. जबकि तीसरे स्थान पर चांडिल जारियाडीह व चौथे स्थान पर तुंगबुरु फुटबॉल टीम रही. विजेता टीम को नगद 50 हजार के साथ ट्राफी, उप विजेता टीम को नगद 40 हजार व ट्रॉफी तीसरे व चौथे स्थान पर रहे दोनों टीम को 20-20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष छुटुलाल मुर्मू, पंचानन मुर्मू, साहेब हांसदा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, छुटुलाल हांसदा, श्यामापद महतो, पंचानन दास, श्यामू महतो, सिजेन हेम्ब्रम, रेफरी आनंद महतो, लंबोदर मांडी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.