जमशेदपुर।
वर्चस्व को लेकर अजय पांडेय पर चली गोली, पार्टनर ने उगले हमलावरों के नाम
जमशेदपुरः बर्मामाइंस स्थित कैरेज कॉलोनी निवासी एफसीआई के ठेकेदार अजय पांडेय उर्फ भोला पांडेय पर वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई. इसका खुलासा खुद अजय के पार्टनर राजू मुखी ने किया. राजू घटना स्थल पर मौजूद था. उसने अपराधियों की पहचान भी की. घटना के संबंध में राजू ने बताया कि वह अजय पांडेय का पार्टनर है. दोनो एक बाइक पर सवार होकर रेलवे यार्ड से घर की ओर आ रहे थे. अजय ने पहले उसे घर छोड़ा और लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित अपने घर की ओर निकल गया. तभी सामने से अजीत गुप्ता, पवन मंडल और आयुष पहुंचे. सभी के हाथ में हथियार थी. उन्होंने अजय पर फायरिंग कर दी.
एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में रंगरेटा महासभा का दो दिवसीय विशाल धार्मिक समागम 17 से
जमशेदपुरः रंगरेटा महासभा के बैनर तले एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में बाबा जीवन सिंह और चमकौर की शहादत को समर्पित दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार का आगाज 17 दिसंबर से होगा. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है. ट्रांसपोर्ट मैदान में कोलकाता के कारीगर 15 हजार संगत के बैठने के लिए पक्का व विशाल पंडाल बना रहे हैं. वहीं, लंगर हॉल भी अलग से बनाया जा रहा है. समागम की सफलता को लेकर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, दुख निवारण साहिब गुरुद्वारा एग्रिको शिव सिंह बगान में 15 दिसंबर गुरुवार से श्री अखंड पाठ साहिब का परवाह चल रहा है, जिसका भोग 17 दिसंबर की सुबह 10 बजे पड़ेगा. उसके बाद गुरुद्वारा से सजे हुए पंडाल तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद कीर्तन दरबार का आगाज होगा.
वेल्डिंग के दौरान जलने से मजदूर की मौत पर हत्या का केस
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा स्थित स्क्रैप टाल में वेल्डिंग का कार्य करने के दौरान एक मजदूर की मौत होने के बाद परिवार के लोगों ने स्क्रैप टाल के संचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी न्यू उलीडीह टैंक रोड के रहने वाले टाल संचालक बिट्टू शर्मा उर्फ मोनु और मोनु के परिवार के सदस्यों को बनाया है. घटना के बारे में बालीगुमा बगान एरिया की रहने वाली शकुंतला सोरेन ने बताया कि एक दिसंबर को बी सोरेन काम करने के लिये मुख्याडांगा स्क्रैप टाल में गया हुआ था. वेल्डिंग का काम करने के दौरान ही वहां पर वे गंभीर रूप से जल गये थे.
उलीडीह उमा अस्पताल के पास से ट्रक चोरी
जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के उमा अस्पताल के ठीक सामने से ट्रक चोरी होने का एक मामला कुमरूम बस्ती के रहने वाले लालबाबू यादव ने थाने में दर्ज कराया है. मामले में कहा गया है कि घटना 11 दिसंबर की है. घटना की रात के 8.30 बजे लालबाबू ने अपने ट्रक को उमा अस्पताल के ठीक सामने लगाया था और फिर अपने घर पर चले गये थे. 12 दिसंबर की सुबह जब लालबाबू अपने ट्रक वाले स्थान पर पहुंचे तब देखा कि गायब है. इसके बाद उन्होंने ट्रक की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
उलीडीह में विदेशी शराब दुकान से नकदी समेत 1.06 लाख की शराब की चोरी
जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक स्थित विदेशी शराब की दुकान का ताला तोड़कर 14 दिसंबर की रात चोरों ने नकदी समेत कुल 1.06 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब की चोरी कर ली. घटना की जानकारी विदेशी शराब दुकान के इंचार्ज अखिलेश्वर ठाकुर को दूसरे दिन 15 दिसंबर की सुबह 9 बजे मिली. तब उन्हें पड़ोस के ही एक दुकानदार ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी उलीडीह थाने पर जाकर दी. शराब दुकान के इंचार्ज अखिलेश्वर ठाकुर छोटा गोविंदपुर के रहने वाले हैं.
रेल लाइन गिरने से मजदूर की मौत में ठेकेदार बरी
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित रेलवे के एरिया मैनेजर ऑफिस के निकट हंप यार्ड में धालभूमगढ़ पनिजिया गांव के रहने वाले मजदूर बादल गोप (39) के पैर पर रेल लाइन गिरने से हुई मौत के मामले में एडीजे 4 राजेंद्र कुमार की अदालत ने शुक्रवार को आरोपी ठेकेदार संजय सिंह और एसएन प्रसाद को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. मामले में कुल 7 लोगों की गवाही हुई थी. घटना एक अप्रैल 2019 को घटी थी.
कोवाली जमीन विवाद में पड़ोसी की हत्या में दुबई माहली को उम्रकैद
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई प्रधान माहली की हत्या के मामले में एडीजे 2 आभाष वर्मा की अदालत ने शुक्रवार को सजा के बिंदु पर सुनवायी करते हुये आरोपी दुबई माहली को उम्रकैद की सजा सुनायी है. साथ ही उसपर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने की रकम नहीं देने पर सजा की अवधी और छह माह तक के लिये बढ़ जायेगी. मामले में कुल 13 लोगों की गवाही हुई थी. घटना 4 जून 2015 की है.
परसुडीह रतन ज्वेलर्स से जेवर चुराकर उसी दुकान में बेचने पहुंची महिला को दुकान मालिक ने दबोचा
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के रतन ज्वेलर्स से 11 दिसंबर को जेवर चुराने के बाद 16 दिसंबर को उसी दुकान पर बेचने के लिये पहुंची महिला चोर को ज्वेलर्स मालिक टुनटुन प्रसाद ने दबोच लिया. घटना के बाद महिला को दुकान में बंद कर दिया गया और घटना की जानकारी परसुडीह पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. 11 दिसंबर को महिला चोर अपने साथ गोद में एक बच्चा को लेकर पहुंची थी और कहा था कि उसे सोने की कान की बाली खरीदनी है. बाली दिखाने के बाद उसने उसे नहीं लिया. इसके बाद नथिया दिखाने के लिये कहा. नथिया देखने के बाद उसने 10 पीस नथिया को मुंह में डाल लिया था और कहा कि पसंद नहीं आया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी.
घाटशिला और मुसाबनी में आबकारी विभाग का छापा, संचालक फरार
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर शुक्रवार को घाटशिला थाना अंतर्गत कालचित्ति एवं हीरागंज गांव में छापामारी कर दो अवैध शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया तथा मुसाबनी थाना अंतर्गत बेनशोल एवं सुरदा कॉलोनी में अवैध शराब बिक्री स्थल से बंगाल में बिक्री हेतु अधिकृत विभिन्न अवैध विदेशी शराब एवं बियर बरामद कर जब्त किया गया. अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. मौके से छह सौ केजी जावा महुआ, 70 लीटर महुआ और 15 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है.
विकास सिंह के समर्थन में एकजुट हो रहा शहर, भाजपा परिवार आक्रोशित
जमशेदपुर: जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों सोमवार आधी रात को भाजपा नेता विकास सिंह के मानगो स्थित घर की घेराबंदी कर छापामारी करने और उनकी गैर मौजूदगी में उनके परिवारजनों से दुर्व्यवहार करने के मामले को लेकर पूरा भाजपा परिवार आक्रोशित है. इसी क्रम में शुक्रवार शाम को झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, धनबाद के संगठन प्रभारी अभय सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला संगठन प्रभारी नंदजी प्रसाद ,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मानगो आशियाना काम्प्लेक्स स्थित विकास सिंह के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी एवं मां से मिलकर इस पुलिसिया कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की. सभी ने उन दोनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस विपत्ति काल में पूरा भाजपा परिवार आपके साथ खड़ा है. भाजपा नेताओं ने आगे कहा कि जब मानगो नगर निगम का चुनाव सर पर है. वैसे समय में जिला प्रशासन सिर्फ और सिर्फ सरकार और काबीना मंत्री के कठपुतली के रूप में कार्य कर रही है. यह कार्रवाई हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई ने पूरे भाजपा कार्यकर्ताओं को आक्रोशित कर दिया है. जिला प्रशासन और सरकार के काबिल मंत्री को चेतावनी देते हुए संवैधनिक दायरे में रहकर कार्य करने की नसीहत दी.