जमशेदपुर।
रंगरेटा महासभा के बैनर तले एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में बाबा जीवन सिंह और चमकौर की शहादत को समर्पित दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार का आगाज शनिवार से हुआ. पंजाब के ब्यास से पहुंचे कीर्तनीये ज्ञानी बूटा सिंह तरसीका, अमृतसर से कथावाचक ज्ञानी जोड़ सिंह व ज्ञानी निरवैल सिंह और पंजाब से ही कविशर जत्था जसबीर सिंह मत्तेवाल ने संगत को गुरु जस श्रवण कराया एवं गुरु भक्ति में लीन किया. बाबा जीवन सिंह के इतिहास और चमकौर की जंग का साका कथा के माध्यम से संगत के बीच प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर संगत निहाल हुई. विद्वानों ने संगत को खासकर युवाओं को एक और एक गुरु घर से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया.
इससे पूर्व समागम की सफलता को लेकर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, दुख निवारण साहिब गुरुद्वारा एग्रिको शिव सिंह बगान में 15 दिसंबर गुरुवार से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ा. उसके बाद अरदास हुई और
शिव सिंह बगान गुरुद्वारा से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. जो कि 10 नंबर बस्ती, टाटा लाइन, खालसा क्लब होते हुए गोलमुरी मुख्य मार्ग से एग्रिको में सजे हुए पंडाल तक पहुंची. जहां गुरु महाराज के प्रकाश उपरांत कीर्तन दरबार का आगाज हुआ. शाम को भी देर रात तक धार्मिक समागम में संगत गुरु घर से जुड़ी रही. रविवार को भी दोनों वेला कीर्तन दरबार सजेगा. इस दौरान संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संयोजक हरजिन्दर सिंह रिंकू, करमजीत सिंह कम्मे, जसपाल सिंह उर्फ गोल्डी, कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, शिव सिंह बगान गुरुद्वारा के ग्रंथी बाबा सुरेंद्र सिंह, बलजिदंर सिंह, स्वर्ण सिंह, हैप्पी सिंह, मान सिंह खंडे आदि सेवा में जुटे हुए हैं.