जमशेदपुर।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी द्वारा शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी और चमकोर में शहीद हुए छोटे चार
साहेबजादों का शहादत दिवस बहुत श्रद्धा भावना से मनाया जायेगा.
इसे लेकर 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ का आरंभ किया गया है, जिसका भोग 18 दिसंबर को 12 बजे पड़ेगा. उसके
पहले गुरु घर के वजीर बाबा निर्मल सिंह गुरबाणी कीर्तन गायन 9.30 सुबह से 10.30 तक करेंगे.
उसके उपरांत 10.30 से 11.30 तक अपने ही जमशेदपुर के सुप्रसिद्ध कीर्तन जत्था भाई प्रभजोत सिंह मन्नी अपने कीर्तन के माध्यम से
बाबा जीवन सिंह की शहादत को संगत के बीच रखेंगे और उसके बाद पंजाब से आए बूटा सिंह अनमोल तारसिका वाले 11.30 से दोपहर 1 बजे तक बाबा जीवन सिंह और चमकौर में शहीद चार साहेबजादों की शहादत को अपने कथा के द्वारा संगत को रूबरू कराएंगे. उसके बाद सामूहिक अरदास होगी. अंत में टिनप्लेट वेलफेयर मैदान में गुरु घर का अटूट लंगर संगत के बीच वितरित किया जायेगा.