जमशेदपुर : पटमदा में बुद्धिजीवी मंच की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मंच का समय पर रजिस्ट्रेशन कराकर सामाजिक कार्यों में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सभी सदस्यों ने हामी भरी और सभी ने सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की सहमति जताई। वक्ताओं ने अपील की कि वे जो भी कमाते हैं उसका 5% मंच को सहयोग करें। ऐसा करने से सामाजिक कार्यों में आर्थिक रूप से परेशानी नहीं होगी। बैठक में लोकसभा के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र नाथ महतो ने कहा कि बुद्धिजीवी मंच समाज में एक कड़ी का काम करे और मामूली रूप से बीमार और असहाय महसूस कर रहे लोगों का इलाज कराने की जिम्मेदारी भी लें। इसके लिए वे अपने और मित्रों से भी मदद दिलायेंगे। मंच को सुझाव दिया कि शीघ्र ही एक कमेटी का गठन करे। उन्होंने शिक्षा पर भी फोकस किया। बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए सरकारी व्यवस्था की भी निगरानी करने एवं प्रतिभावान छात्रों की मदद करने का सुझाव दिया। अपने गांव बांगुड़दा समेत पूरे क्षेत्र के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहते थे लेकिन प्लेटफॉर्म के अभाव में नहीं हो सका। ये थे मौजूद
बोड़ाम के जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, सेवानिवृत्त शिक्षक शरत सिंह सरदार, प्राथमिक सह योग शिक्षक संतोष कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद मंडल, यदुनाथ गोराई, ईशान चंद्र गोप, फुचुराम महतो, तापस हालदार, जितुलाल मुर्मू व मंटू चरण दत्त ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शरत सिंह सरदार व संचालन जगदीश प्रसाद मंडल ने किया। मौके पर मुख्य रूप से ग्रुप एडमिन कल्याण कुमार गोराई, प्रदीप पैड़ा, विजय मंडल, सुकदेव गोराई, मिहिर कुमार प्रमाणिक, कृष्ण प्रसाद महतो, कृष्णपद सिंह, अश्विनी कुमार महतो, धरणीधर महतो, दिलीप पोद्दार, हिमांशु कुंभकार व सुनील महतो आदि मौजूद थे।