आदित्यपुर ।
सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित गम्हरिया इंग्लिश स्कूल के 40 वें वार्षिकोत्सव के मौके पर “स्पेक्ट्रम 2022” का आयोजन किया गया. इस दौरान एडीसी सुबोध कुमार ने “एक अंधेरा लाख सितारे, सबसे बड़ी सौगात है जीवन, नादां है जो जीवन से हारे” गीत गाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और खूब वाह-वाही बटोरी.
लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़े : एसपी
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़े, जरूरी नहीं कि हर बच्चे को नौकरी ही प्राप्त हो. बच्चों को अपनी प्रतिभा और इच्छा के अनुसार कैरियर चुनना चाहिए. इस मामले में अभिभावकों का भी बच्चों पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए.
अभिभावक बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें : एडीएम
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि मौजूदा वक्त में बच्चों के समक्ष पढ़ाई से लेकर रोजगार के कई स्कोप मौजूद हैं. आज सूचना क्रांति की बदौलत बच्चे कैरियर को आगे बढ़ा रहे हैं. इन्होंने अभिभावकों से कहा कि आज बच्चों के साथ मित्रवत संबंध बनाकर उन्हें तनाव मुक्त रखा जा सकता है. बच्चों को कैरियर के प्रति अभी से फोकस्ड रहना होगा.
स्कूली बच्चों ने पर्यावरण जारूकता का दिया संदेश
इस दौरान स्कूली बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया. उन्होंने वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को नाट्य माध्यम से बखूबी दर्शाया. इसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जमकर सराहा.
ये भी रहें मौजूद
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के निदेशक शिक्षाविद् सत्यप्रकाश सुधांशु, झामुमो नेता गणेश चौधरी और समाजसेविका मंजू सिंह मौजूद रही. उन्होंने भी स्कूली बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए उनका जमकर मनोबल बढ़ाया. इससे पहले स्वागत भाषण स्कूल की चेयरमैन रिंकू राय ने दिया. इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका रीमा बनर्जी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा.