जमशेदपुर।
बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-3 में एक घर से स्कूटी संख्या जेएच05सीडब्ल्यू-4289 व 180 सीसी पल्सर बाइक की चोरी 14 दिसंबर की रात हो गई थी. मामला दर्ज करते हुए सिटी एसपी शुभांशु जैन के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक नित्यानंद महतो के नेतृव में मामले का उदभेदन करते हुए टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच के दौरान 48 घंटे में चोरी हुए दोनों वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं बिरसनगर समेत सिदगोड़ा आसपास के इलाके में गुमटी, घरों में चोरी करने वाली गैंग के आठ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक रड़ को जब्त किया गया है, जिससे वह ताला तोड़ने में इस्तेमाल करते थे. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के कपड़े भी बरामद किये गए. सभी को रविवार को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सोनू लोहार उर्फ भोला, शशांत शेखर उर्फ शिवम सिंह, चंदन पात्रो, रोहित सिंह उर्फ गबरू, श्यामल पोद्दार उर्फ राहुल, आकाश दास, करण कुमार (सभी बिरसानगर के) और सिदगोड़ा जाहेरटोला का अमन मंडल है. तीन की गिरफ्तारी सरकारी कुआँ मैदान के पास से हुई है, जहां स्कूटी मिली. वहीं अन्य उस वक्त दबोचे गए जब चोरी की बाइक पर फिर चोरी की योजना बना रहे थे.
छापामारी दल में ये थे शामिल
बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, गोविंदपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, सिदगोड़ा थाना के अवर निरीक्षक नितेश कुमार, अभय कुमार सिंह, दीपक कुमार दास, राजेश कुमार यादव, जनार्दन राउत, नवल किशोर दास, नकुल शर्मा, एएसआई सुरेश प्रसाद वर्मा, रमेश महतो, आरक्षी सतबन सिंह गगराई, आरक्षी जागरण मुंडा, लखन भगत, हवलदार रत्नाकर महतो व किरण हांसदा.