जमशेदपुर।
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 1 स्थित बागबेड़ा प्राथमिक विद्यालय का पंचायत प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूल मे चूना का कार्य करना अभी अधूरा पड़ा हुआ है. स्कूल के आस-पास गंदगी भी है, जिसे पूर्ण कराने के लिए और स्कूल के विकास सहित बच्चों के भविष्य उज्जवल करने के लिए जल्द ही स्कूल के प्रबंधन समिति, अभिभावक एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक करने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दे दी गई है. उन्होंने स्वयं स्कूल के निरीक्षण कर सारी कमी को पूरा करने का आश्वासन दिए है. इस दौरान बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गौड़, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता उपस्थित थे.