जमशेदपुर।
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़ रविवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचे. उनके आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्टेशन पहुंचने पर डीआरएम ने स्टेशन के पास बागबेड़ा और ट्रैफिक रेलवे कॉलोनी का दौरा करने का मन बनाया. तब आनन फानन इंजीनियरिंग और आरपीएफ ने स्टेशन के सामने फुटपाथी दुकानों को बंद करवाते हुए हटा दिया. डीआरएम सुबह 10 बजे सैलून से पहुंचे थे, हालांकि ढाई बजे के बाद वह कॉलोनी देखने निकले. दोनों कॉलोनियों के क़्वार्टर और सड़कों का जायजा लेने के बाद शाम पांच बजे फुट प्लेट निरीक्षण करते हुए बादामपहाड़ सेक्शन रवाना हो गए. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ टाटानगर के सहायक अभियंता-वन एचएन सतपत्ती और सुपरवाइजर, आरपीएफ के पदाधिकारी मौजूद थे. स्टेशन से बाजार हटाए जाने को लेकर दुकानदार दबी जुबां से विभाग की कार्रवाई को कोस रहे थे, की अधिकारी के आने पर उन्हें हटा दिया गया, जबकि चाईबासा बस स्टैंड की दुकानों को गुलजार रहने दिया गया.