जमशेदपुर।
बिरसानगर से चोरी हुई स्कूटी व पल्सर बाइक को पुलिस ने 48 घंटे में किया बरामद, 8 गिरफ्तार
जमशेदपुरः बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-3 में एक घर से स्कूटी संख्या जेएच05सीडब्ल्यू-4289 व 180 सीसी पल्सर बाइक की चोरी 14 दिसंबर की रात हो गई थी. मामला दर्ज करते हुए सिटी एसपी शुभांशु जैन के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक नित्यानंद महतो के नेतृव में मामले का उदभेदन करते हुए टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच के दौरान 48 घंटे में चोरी हुए दोनों वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं बिरसनगर समेत सिदगोड़ा आसपास के इलाके में गुमटी, घरों में चोरी करने वाली गैंग के आठ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक रड़ को जब्त किया गया है, जिससे वह ताला तोड़ने में इस्तेमाल करते थे.
मानगो शाही गार्डन के पास फुटपाथ पर महिला का शव मिला, ठंड से मौत होने का अनुमान
जमशेदपुरः मानगो में आजादनगर थाना क्षेत्र के शाही गार्डन के पास रविवार की सुबह एक 70 वर्षीय महिला का शव पाया गया है. बताया जाता है कि महिला यहीं फुटपाथ पर ही जीवन यापन करती थी. शनिवार रात अधिक ठंड थी, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की वृद्धा की मौत ठंड लगने से हुई है. सुबह, स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने शव को उठवाया और एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया. इधर, फुटपाथ में शव मिलने को लेकर मानगो नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पोटका में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले, दो साल पहले हुई थी शादी,
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत तेतला पंचायत के खापरसाई गांव में बीती देर शाम एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. परिजनों को सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस और स्थानीय ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी देते हुए मृतक कर्मवीर सरदार (23) के भाई धर्मवीर सरदार ने बताया कि कर्मवीर सरदार की शादी अंगूरी सरदार से दो साल पहले हुई थी. उसकी एक बेटी भी है. शादी के बाद से ही दोनों के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था.
बोड़ाम में शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की लोहे का रड़ मारकर की हत्या
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना अंतर्गत माधवपुर पंचायत के पलासडीह स्थित मुदिडीह में शराब के नशे में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की रड़ से मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर रात की बताई जाती है. सूचना पाकर बोड़ाम पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घटना को अंजाम देकर जंगल में छिपे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आदित्यपुर थाना से सटे बिजली विभाग के ऑफिस में चोर 12 डिजिटल मीटर व 24 हजार नकद लेकर हुए फरार
आदित्यपुरः आदित्यपुर क्षेत्र में चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए थाना से सटे बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में लगातार दूसरे दिन धावा बोला. घटना रविवार को तब सामने आया, जब कार्यालय कक्ष के अलमीरा से नकद 24 हजार रूपये गायब पाये गए. इसके अलावा एक पेटी में रखे 12 नये डिजिटल मीटर और अन्य सामान भी गायब पाये गए. इस घटना के विभागीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आस-पास रहनेवाले लोग भी हैरत में हैं.
बिष्टुपुर पुलिस ने मोबाइल चोर को धर दबोचा, भेजा जेल
जमशेदपुर: बिष्टुपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में जुगसलाई गौरीशंकर निवासी मोहम्मद निजाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक एक ब्लू रंग का एंड्रोयड मोबाईल बरामद किया है. इस संबंध में बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी अनवर अली ने बिष्टुपुर में एक शिकायत दर्ज करायी थी. अनवर अली ने बताया कि 12 नवंबर को धातकीडीह ए ब्लाक के पास वह मोबाइल चला रहा था. इस दौरान एक युवक आया और मोबाइल छिनकर भाग गया.
रामगढ़िया सभा की कमेटी भंग, 28 दिसंबर तक होगा नामांकन
जमशेदपुरः शहर की रामगढ़िया सिख बिरादरी के संस्था रामगढ़िया सभा की वर्तमान कमेटी को भंग कर दिया गया है. वहीं ट्रस्टीयों ने नया चुनाव होने तक निवर्तमान प्रधान सरदार अमरदीप सिंह को काम करने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. रविवार को सालाना आमसभा में ऑडिटर संतोख सिंह संधू ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 और अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 तक का लेखा जोखा रखा, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. ट्रस्टी जसबीर सिंह संधू ने कमेटी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कमेटी भंग करने की घोषणा की और नए प्रधान के लिए नाम प्रस्तावित करने का आग्रह सदस्यों से किया. सरदार केपीएस बंसल, सरदार खुशवंत सिंह रूबी एवं सरदार ताजबीर सिंह कलसी के नाम प्रस्तावित हुए. किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी तो ट्रस्टीयों ने आपस में राय कर घोषणा कर दिया कि 28 दिसंबर तक प्रधान पद के लिए नामांकन किए जा सकेंगे और प्रशासन से अनुमति मिलते ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा दी जाएगी.
बागबेड़ा और ट्रैफिक रेलवे कॉलोनी का डीआरएम ने किया निरीक्षण, शाम को फुट प्लेट करते हुए बादामपहाड़ गए
जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़ रविवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचे. उनके आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्टेशन पहुंचने पर डीआरएम ने स्टेशन के पास बागबेड़ा और ट्रैफिक रेलवे कॉलोनी का दौरा करने का मन बनाया. तब आनन फानन इंजीनियरिंग और आरपीएफ ने स्टेशन के सामने फुटपाथी दुकानों को बंद करवाते हुए हटा दिया. डीआरएम सुबह 10 बजे सैलून से पहुंचे थे, हालांकि ढाई बजे के बाद वह कॉलोनी देखने निकले. दोनों कॉलोनियों के क़्वार्टर और सड़कों का जायजा लेने के बाद शाम पांच बजे फुट प्लेट निरीक्षण करते हुए बादामपहाड़ सेक्शन रवाना हो गए.
दो लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को खुद पकड़कर पुलिस को सौंपा
जमशेदपुरः 7 साल पहले कोर्ट में दर्ज कराये गये धोखाधड़ी के मामले में वादी ने खुद ही आरोपी टेल्को थाना के निकट शिव मंदिर निवासी रामनिवास सिंह को पकड़कर सोनारी पुलिस को सौंप दिया. वादी राजेंद्र सिंह का कहना है कि वे सोनारी कागलनगर के रहने वाले हैं. आरोपी रविवार को सोनारी एरोड्रोम की तरफ दोपहर के समय आया हुआ था. नजर पड़ते ही उन्होंने रामनिवास सिंह को पकड़ लिया. तब उसके साथ एक और युवक था. वह छुड़ाकर भागने का भी प्रयास किया था, लेकिन उन्होंने छोड़ा नहीं. उन्होंने अपने अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद अधिवक्ता ने ही सोनारी पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस वैन आयी और उसे पकड़कर ले गयी.
सोनारी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जमशेदपुर : सोनारी पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने का आरोपी सोनारी निर्मल नगर का रहने वाला सुखमन लोहार को उसके घर पर छापेमारी कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 18 सितंबर को सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया गया था. आरोपी सुखमन लोहार के बारे में पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ जब थाने में मामला कराया गया गया था तब से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि वह घर पर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.