चेन्नई: चेन्नइयन एफसी से ड्रा खेलकर केरला ब्लास्टर्स एफसी का हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में लगातार पांच जीत का ड्रीम रन समाप्त हो गया। मेजबान टीम ने सोमवार को चेन्नई स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो आईएसएल 2022-23 के मैचवीक 11 मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैच में स्ट्राइकर सहल अब्दुल समद (23वें मिनट में ब्लास्टर्स के लिए) और लेफ्ट विंगर विंसी बैरेटो (48वें मिनट में चेन्नइयन एफसी के लिए) ने गोल दागे।
इस सीजन में पहली बार ड्रा खेलने के बावजूद इवान वुकोमानोविक के ब्लास्टर्स अंक तालिका में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्लास्टर्स ने बेहतर गोल औसत के आधार पर ओडिशा एफसी को पीछे धकेला। केरला ब्लास्टर्स के 10 मैचों में छह जीत, एक ड्रा और तीन हार से 19 अंक हो गए हैं। वहीं, अपने दूसरे ड्रा के बाद मुख्य कोच थॉमस ब्रैडरिक के मरीना मचान्स सातवें स्थान पर बने हुए हैं। चेन्नइयन एफसी के 10 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और चार हार से 14 अंक हो गए हैं।
मैच का पहला गोल 23वें मिनट में आया, जब स्ट्राइकर सहल अब्दुल समद ने केरला ब्लास्टर्स एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। सेंट्रल चैनल से बने हमले में यूक्रेनी सेंट्रल मिडफील्डर इवान कालिउजनी ने हाफ लाइन से थ्रू-पास अटैकिंग थर्ड पर खिलाया, जिसे पाने के बाद मौजूद समद ऑफ साइड ट्रैप को तोड़ते हुए गेंद लेकर तेजी से दौड़े और फिर उन्होंने बॉक्स के ठीक बाहर से बाएं पैर से गेंद को गोलकीपर देबजीत मजूमदार के ऊपर से चिप करके दाहिने कॉर्नर की तरफ डाल दिया।
48वें मिनट में लेफ्ट विंगर विंसी बैरेटो ने रिबाउंड पर गोल करके चेन्नइयन एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दाहिने फ्लैंक से बने हमले में एडविन वान्सपॉल ने अटैकिंग थर्ड से स्थानापन्न खिलाड़ी रहीम अली को पास दिया, जिस पर उन्होंने बॉक्स के अंदर बायीं तरफ से पहले ही टच पर दाहिने पैर से वॉली लगाई, लेकिन उनके इस प्रयास को गोलकीपर प्रभसुखन गिल ने ब्लॉक जरूर किया लेकिन गेंद रिबाउंड पर छह गज के खतरनाक एरिया की तरफ जा रही थी कि तभी विंसी ने आगे आकर दाहिने पैर से गेंद को गोलजाल में उलझा दिया।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 19वां मुकाबला था और आज आठवां ड्रा खेला गया। मरीना मचान्स ने छह जीत दर्ज की हैं, जबकि ब्लास्टर्स ने पांच जीते हैं। पिछले सीजन में केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नइयन एफसी पर दोहरी जीत हासिल की थी।