घाटशिला ।
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी में एचसीएल के सुरदा माइंस के ठेका मजदूरों का आंदोलन लतागार तेज हो रहा है. आंदोलन के पांचवे दिन सभी मजदूर माइंस के प्रशासनिक भवन पहुंचे. वहां उन्होंने रोटेशन के आधार पर रोजगार देने का जोरदार विरोध जताया. ये सभी मजदूर ठेका कंपनी एमएमपीएल से जुड़े हुए हैं. उन्हें कंपनी की ओर से रोटेशन के आधार पर रोजगार देने की नोटिस दी गई है. उसी के विरोध में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले काम का बहिष्कार करते हुए मजदूरों ने आंदोलन शुरू कर दी है. वे वर्तमान में कार्यरत सभी 543 मजदूरों को नियमित रोजगार देने की मांग पर अड़े हुए हैं.
डेवलपमेंट वर्क को लेकर बंद किया गया है उत्पादन
बता दें कि सुरदा थ्री शॉफ्ट में ठेका कंपनी ने 19 दिसंबर से माइंस में उत्पादन बंद कर केवल डेवलपमेंट का कार्य करने का निर्णय लिया है. उसी को लेकर रोटेशन के आधार पर प्रतिदिन 240 मजदूरों से काम लेने की बात कही गई है. इसे लेकर नोटिस मिलने के बाद मजदूरों ने शुक्रवार की पाली से मजदूरों ने काम बहिष्कार कर दिया था, जो अब भी जारी है. इस बीच माइंस से पानी निकासी समेत अन्य आवश्यक सेवाएं भी ठप हो गई.