नयी दिल्लीःआज रंगरेटा महासभा और बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के झारखंड प्रधान मंजीत सिहं गिल के साथ पंजाब के मोगा जिले के पूर्व एसपी मुख्तियार सिहं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग पहुँचे.जहाँ उन्होने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ व शाॅल ओढा़कर आयोग के चेयरमैन एवं पूर्व आईपीएस इकबाल सिंह लालपुरा का स्वागत किया.इसके साथ ही श्री लालपुरा को भाजपा के केंद्रीय समन्वय समिति में शामिल किए जाने पर सभी ने बधाई दी और झारखंड आने का न्योता भी दिया.साथ ही झारखंड में अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की गई.विशेषकर झारखंड में सिखों को जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे पर श्री लालपुरा का ध्यान आकृष्ट कराया गया.
बताते चलें कि रंगरेटा महासभा द्वारा आगामी 24,25 और 26 दिसंबर को चार साहाबजादे और बाबा जीवन सिंह जी के शहीदी दिवस को समर्पित तीन दिवसीय कार्यक्रम जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में मनाया जाएगा.इस कार्यक्रम की सफलता की अरदास सबसे पहले दिल्ली के गुरुद्वारा साहिब श्री शीशगंज और फिर बंगला साहिब में हुई.अरदास के उपरांत आज अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन समेत दिल्ली के कुछ जिम्मेदार सिख नेताओं को भी झारखंड आने का न्योता दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री गिल ने बताया कि झारखंड में हो रहे विशाल धार्मिक समागम में दूसरे राज्यों से भी सिख समाज के कई गणमान्य लोगों का आना सुनिश्चित है जिसके लिए सभी को मिलकर सादर आमंत्रित किया जा रहा है.वे बोले इसी क्रम में कल दिल्ली आना हुआ और आज जिस प्रकार से सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है उम्मीद है कार्यक्रम में युवाओं को धर्म से जोड़ने की पहल सार्थक साबित होगी.
पंजाब के मोगा जिले से आए पूर्व एसपी और भाजपा नेता मुख्तियार सिहं ने कहा कि शहीदी दिवस कार्यक्रम में झारखंड आने का अवसर मिल रहा है और हमें उम्मीद है कि झारखंड में युवाओं को धर्म से जोड़ने वाले शहीदी दिवस के इस समागम में अपने विचारों को रख कर मैं भी गुरू घर का सेवक बन सकूँ.