आदित्यपुर ।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पूर्वघोषित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के साथ क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. इससे पूर्व आदित्यपूर-2 के अंबेडकर चौक के समीप संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया. वहां से आरंभ हुई कांग्रेस की यह यात्रा आगे बढ़ी. इस बीच आकाशवाणी चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल और पान दुकान चौक के पास स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पार्टी नेताओं ने माल्यार्पण किया. वहां से पदयात्रा करते हुए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आदित्यपुर इमली चौक पहुंचे, जहां बाबा तिलका माझी और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. फिर यह यात्रा सभा में तब्दील हो गई.
हिमाचल जीते हैं, अब हिंदुस्तान जीतेंगे : राजेश ठाकुर
इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और नफरत चरम पर है. इसके खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में जो भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. उसका झारखंड में पूरा समर्थन मिल रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वे खुद राज्य में कांग्रेस के सभी सांगठनिक जिलों में जाकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल हमनें हिमाचल जीता है. आगे हिंदुस्तान भी जीतेंगे. नफरत फैलाकर देश को तोड़नेवालों को करारा जबाव दिया जाएगा.
बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त : सुबोधकांत सहाय
इस दौरान आयोजित सभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी अपने विचार रखें. उन्होंने भी केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि देश की जनता बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. जनता नफरत की राजनीति करनेवालों के झांसे में अब नहीं आनेवाली है. इस तरह के लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा.
यात्रा में ये हुए शामिल
कांग्रेस के इस भारत जोड़ो यात्रा में पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय सिंह, सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार, शिबू महतो, कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र झा उर्फ नट्टू झा, महेंद्र मिश्रा समेत पार्टी नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.