रांची।
झारखंड के मौसम में अगले तीन-चार दिनों में थोड़ा बदलाव जरूर होगा. इस दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. बावजूद इसके सर्द हवाओं और कनकनी से लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रांची मौसम केन्द्र की मानें तो 25 दिसंबर, यानि क्रिसमस के बाद नये साल के जनवरी महीने के शुरूआती दिनों में सर्दी नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है.
कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि 21 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगा. उसके 4 से 5 दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इस बीच 23 दिसंबर से आसमान में हल्के बादल तीन तक छाये रहेंगे. फिर भी बारिश होने की संभावना नहीं दिख रही है. आगे भी मौसम शुष्क बना रहेगा. उस बीच न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. फिलहाल उत्तर-पश्चिमी दिशा से सर्द हवाएं झारखंड की ओर आ रही है. इस लिहाज से क्रिसमस के वक्त भी तापमान में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. क्रिसमस के बाद दिसंबर के अंत और जनवरी महीने की शुरुआत में ठंढ़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. उस वक्त सर्दी नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है. केंद्र प्रमुख ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का वैसा असर अभी देखने को नहीं मिल रहा है. राज्य के मैदानी इलाकों या नदी के किनारे, खुले इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिल सकता है. सर्द हवाएं चल रही है. इसलिए घना कोहरा देखने को नहीं मिल रहा है.