जमशेदपुर । स्थानीय आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के सालाना खेल उत्सव फ्रॉलिक 2022 का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यवीर रजक एम डी एम घाटशिला ने गुब्बारा उड़ा कर किया। उद्घाटन समारोह में सबसे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित किया उसके उपरान्त मुख्य अतिथि को कॉलेज के अध्यक्ष श्री बिन्दा सिंह ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया इसके बाद श्री भरत सिंह ने डॉ0 वी0 पाण्डेय परीक्षा नियंत्रक झारखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने बारी मूर्मू अध्यक्ष जिला परिषद एवं कार्यकारी सदस्य शक्ति सिंह ने पंकज सिन्हा को शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। मंच पर अतिथियों के अलावा कॉलेज के निदेशक डॉ0 आर0 एन0 गुप्ता, प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार तिवारी एवं अन्य मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री रजक ने छात्रों को खेल-कूद के महत्व को समझाया और अच्छे कैरियर बनाने के लिए अनेक टिप्स दिए। खास कर उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि सोशल मिडिया पर जो भी गलत अफवाह या भड़काउ मैसेज आते हैं उनको डिलिट कर दें और ना ही शेयर करें और ना ही उस पर ध्यान दें। अतिथि श्री रजक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छी पढ़ाई के लिए अच्छे वातावरण का होना जरूरी है और आपके कॉलेज में पढ़ाई के लिए वो सारी चीजें मौजूद हैं। अच्छी पढ़ाई करें और जीवन में तरक्की करें। डॉ वी पाण्डेय ने कहा कि अच्छी पढ़ाई के लिए अच्छे स्वास्थ का होना भी जरूरी है क्योंकि स्वस्थ मन में ही साफ विचारों का जन्म होता है। कॉलेज के सचिव श्री भरत सिंह ने कहा कि आप सभी अच्छी पढ़ाई कर जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें यही हमारी कामना है। हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करते हैं कि आपकी सभी जरूरत पूरी कर सकें ताकि आपकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए। ज्ञात हो कि फ्रॉलिक में क्रिकेट, बॉलिबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकशी, कैरम, चेस, एथलेटिक्स रँगोली, पेन्टिंग आदि अनेक खेल खेले जाते है। समारोह के उद्घाटन में छात्राओं द्वारा ऐरोविक्स की प्रस्तुती भी की गई।