जमशेदपुर।
सीजीपीसी के दफ्तर से उम्मीदवारों के नामांकन पत्र गायब होने पर हंगामा
जमशेदपुरः गुरुवार को सीजीपीसी के दफ्तर से चारों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र गायब होने को लेकर नया हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, 17 तारीख के बाद गुरुवार को पांचों मेंबर एक साथ दफ्तर में बैठे थे. वहां प्रकाशोत्सव की तैयारी पर चर्चा करने के बाद जब सब घर जाने लगे तो दल्ली ने देखा कि कार्यालय में नोमिनेशन पेपर नहीं है. इसे लेकर एक दूसरे से पूछताछ शुरु हुई. तब एक सदस्य गुरदयाल सिंह ने कहा कि वे घर ले गये हैं. बस फिर क्या था यह बात वहीं से पक्ष के उम्मीदवार महेंद्र सिंह बोझा व हरविंदर सिंह मंटू तक पहुंच गई तो वे तरसेम सिंह सेमे, अजीत सिंह गंभीर व अन्य समर्थकों के साथ सीजीपीसी कार्यालय पहुंच गये और हंगामा शुरु कर दिया.
मंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल की कार से पिस्टल व 50,000 की चोरी
जमशेदपुरः झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन की कार से लाइसेंसी पिस्टल व 50 हजार रुपये की चोरी होने की घटना ने बिष्टुपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है. घटना बुधवार की रात की है. घटना के समय बाबूलाल सोरेन ने बिष्टुपुर राम मंदिर सड़क के उसपार कार को पार्क किया था. जब वे अपना काम निबटाकर वापस लौटे तब देखा कि कार के भीतर से लाइसेंसी पिस्टल और नकद 50 हजार रुपये की चोरी हो गयी है. इसके बाद उन्होंने घटना की लिखित शिकायत बिष्टुपुर थाने में जाकर की. बाबूलाल सोरेन सरायकेला-खरसावां जिले के थाना गम्हरिया, जिलिंगगोड़ा गांव के रहने वाले हैं.
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी, पीड़ितों ने कंसलटेंसी के संचालक को पकड़कर साकची पुलिस के हवाले
जमशेदपुरः विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला गुरुवार को साकची थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है. इसके बाद भुक्तभोगी युवकों ने साकची थाना पहुंचकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भुक्तभोगी युवकों ने गैलेक्सी कंसलटेंसी के संचालक साधन पांडा को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. शिकायत के बाद पुलिस ने साधन के कार्यालय से 13 पासपोर्ट भी बरामद किये हैं. साकची पुलिस साधन से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर पीड़ित शाहनवाज अहमद ने बताया कि साधन के कार्यालय में दीपक और जुबैर के अलावा एक महिला भी काम करती है. कार्यालय में विदेशों में नौकरी दिलाने का कार्य किया जाता है जिसका कार्यालय साकची के शताब्दी टावर के चौथे तल्ले में है.
बर्मामाइंस में ठेकेदार पर फायरिंग करवाने का आरोपी मनोज दास रायगढ़ से गिरफ्तार
जमशेदपुरः बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी निवासी एफसीआई के ठेकेदार अजय पांडेय उर्फ भोला पांडेय पर फायरिंग करवाने के आरोपी मनोज दास को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया है. मनोज की गिरफ्तारी के लिए एक टीम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ गई थी. बुधवार देर रात पुलिस उसे गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर शहर लेकर पहुंची. हालांकि, इस मामले में आरोपी अजीत गुप्ता, पवन और आयुष अब भी फरार चल रहे हैं. घटना 16 दिसंबर की है.
एसएसपी ने पोटका और कोवाली थाना का किया निरीक्षण
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के कोवाली एवं पोटका थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना अभिलेखों की जांच की. वहीं, लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया. इसके साथ ही एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए इलाके में खनन की गतिनिधियों पर भी अंकुश लगाने के खास दिशा निर्देश दिये.
बिष्टुपुर में शादी समारोह से नकदी-जेवर समेत 70 हजार की चोरी
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बागे जमशेद पार्सी हॉल में आयोजित शादी समारोह में दुल्हन के साथ बैठी असद शाहीन की पत्नी के हैंडबैग से नकदी समेत 70 हजार रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हो गयी. घटना 18 दिसंबर की है, लेकिन समारोह में व्यक्त होने के कारण परिवार के लोगों ने घटना की लिखित शिकायत विलंब से की है. भुक्तभोगी टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर के रहने वाले हैं.
बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट से चर्चिच रेलवे टिकट दलाल बिनोद पिलगर आरपीएफ के हत्थे चढ़ा
जमशेदपुर: आरपीएफ ने “ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेंकेंड एंट्री गेट से रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में एक दलाल को धर दबोचा है. आरोपी बिनोद पाटिल उर्फ पिलगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी का रहने वाला है. पिछले कई वर्षों से उसकी गतिविधियां स्टेशन में चल रही हैउसके पास से रेलवे काउंटर का एक लाइव तत्काल टिकट, तीन लाइव काउंटर टिकट, पांच आरक्षण फार्म, एक मोबाइल व साढ़े सात सौ रुपये नकद बरामद किये गये हैं. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है.
बिरसानगर पुलिस चोर गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा, 8 मोबाइल व तीन लैपटॉप बरामद
जमशेदपुरः बिरसानगर थाना अंतर्गत मदर टेरेसा रोड निवासी महक खरबंदा के घर से मोबाइल चोरी हो गई थी. मामले का प्रोफेशनल तरीके से अनुसन्धान करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर सरिता अपार्टमेंट निवासी राहुल मुखी, काली मंदिर के पास रहने वाला गुन्नू मुखी और अल्तमश अहमद उर्फ बिट्टू शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने इलाके से चोरी किये गए 8 मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद किये गए हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए गोलमुरी में अपने कार्यालय में एएसपी सिटी शुभांशु जैन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों द्वारा क्षेत्र में ऐसे घरों को निशाना बनाया जाता था, जिनके घर का दरवाजा खुला रहता है.
छोटागोविंदपुर में शुक्रवार को चार घंटे प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति
जमशेदपुर।
विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र छोटागोविंदपुर के 11 केवी जोजोबेड़ा फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र आस्था के 11केवी मोहरदा फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर, पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, एबी स्वीच, कनेक्टर इत्यादि का सप्ताहिक मरम्मती) करने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी.
हाट गम्हरिया में दो ट्रेलर में सीधी टक्कर, दोनों चालक की जिंदा जलने से हुई मौत
चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाट गम्हारिया थाना अंतर्गत कोइडा गांव के पास दो ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गई. घटना के बाद दोनो ट्रेलर में आग लग गई जिसमे जलकर दोनो चालकों की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही टेलर तेज़ रफ्तार में कोईड़ा गांव के रास्ते से गुजर रहे थे. तभी अचानक दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जब तक वह बाहर निकलने की हिम्मत करते. तब तक दोनों ही टेलर आग की चपेट में आ गए और चालकों की जलकर मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे घटी.