जमशेदपुर : कोरोना काल ने नववर्ष पर भी ग्रहण लगा दिया है। शहर के होटलों में इस बार किसी तरह के नाच-गाने का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। खान-पान व्यवस्था के लिए झंडी दे दी गई है, लेकिन होटल की छमता से आधे लोग ही प्रवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही होटलों में जो भी प्रवेश करते हैं उनका पूरा पता रजिस्टर में दर्ज करने के लिए कहा गया है। बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से होटल, रेंस्टोरेंट, क्लब, सामुदायिक भवन आदि का संचालन करने वाले लोगों को बुलाकर सारी जानकारियां दे दी गई है। उनसे कहा गया है कि नववर्ष के दिन मिलन समारोह का आयोजन किया जा सकता है। बावजूद कोई इसका उलंघन करता है तब उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
31 दिसंबर की शाम 5 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश निषेध
जिला प्रशासन की ओर से 31 दिसंबर की शाम 5 बजे के बाद से ही भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। यह व्यवस्था एक जनवरी की रात के 12 तक लागू रहेगी। इस आदेश पर जिले के डीसी सूरज कुमार, एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन और ट्रैफिक डीएसपी ने अपना हस्ताक्षर किया है।
अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण
नववर्ष पर अधिकारी कभी भी होटलों और रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। नववर्ष में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।