Chakradharpur : कश्मीर के बांदीपुर में पोस्टेड बीएसएफ के अधिकारी महावीर बराह का गुरुवार को निधन हो गया. वे चक्रधरपुर के राखा गांव के रहनेवाले थे. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को चक्रधरपुर लाया गया. इससे देखते ही देखते पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान चक्रधरपुर थाना प्रभारी व बीएसएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गई.
अज्ञात बीमारी से थे त्रस्त
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के अधिकारी महावीर बराह पिछले कुछ दिनों से अज्ञात बीमारी से बेहद परेशान थे. विभाग की ओर से सेना के अस्पताल में उनका इलाज करवाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर जम्मू से हवाई मार्ग से रांची लाया गया. उसके बाद हजारीबाग के मेरु कैंप के बीएसएफ के अधिकारी और जवान पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से लेकर चक्रधरपुर पहुंचे. यहां अंतिम सलामी देने के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गांव ले जाया गया. वहां परिवार के लोगों के साथ पूरे गांव में पार्थिव शरीर को देखकर मातम पसर गया. वहीं, बीएसएफ अधिकारी की मौत से आस-पास के क्षेत्र में भी शोक की लहर है.