जमशेदपुर।
सिख नौजवान सभा की साकची यूनिट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से शहीदी सप्ताह को समर्पित गुरमत विचार और कीर्तन दरबार का आयोजन शनिवार शाम को करेगी.
शुक्रवार को सिख नौजवान सभा, साकची के प्रधान मनमीत सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि चारों साहिबजादों की शहीदी को समर्पित गुरमत विचार और कीर्तन दरबार साकची गुरुद्वारा मैदान में शाम 6:30 बजे से रहिरास की अरदास के बाद किया जायेगा, जो देर रात तक जारी रहेगा.
इस कीर्तन दीवान की खास बात यह होगी कि यह शहीदी समागम ठंडे बुर्ज की ठंड को महसूस करते हुए खुले मैदान में होगा ताकि संगत यह महसूस कर सके कि किस तरह से छोटे-छोटे साहिबजादों ने ठंडे बुर्ज में दादी माता गुजारी के साथ हाड कंपाती ठंड में यातना सहते हुए रातें गुजारी थीं. केवल श्री गुरुग्रन्थ साहिब का प्रकाश के लिए स्टेज सजाया जाएगा.
सभा के सदस्य रोहितदीप सिंह ने बताया की हजूरी रागी जत्था भाई गुरशरण सिंह, ढाढ़ी जत्था भाई सुरजीत सिंह, कीर्तनी जत्था भाई गुरदीप सिंह निक्कू कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे, जबकि कथा वाचक विवेक सिंह संगत को साहिबजादों की वीर गाथा से रु-ब-रु कराएंगे.
मनमीत सिंह ने कहा की सभा के जुझारू सक्रिय सदस्य रोहितदीप सिंह, मौनी रंधावा, जसकरण सिंह, हरप्रीत सिंह, तरसेम सिंह, जसप्रीत सिंह, कवंलदीप सिंह, गगनदीप सिंह और हरप्रीत संधू संगत की सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे. गुरु का अटूट लंगर बरतेगा साथ ही चाय की सेवा संगत के लिए रात भर चलती रहेगी.