जमशेदपुर।
भाजयुमो नेता सूरज हत्याकांड की होगी सीआइडी जांच
जमशेदपुरः बागबेड़ा के हरहरगुट्टू में रहने वाले भाजपा नेता सूरज सिंह हत्याकांड की जांच सीआइडी करेगी. घटना के एक साल बाद भी जब पुलिसिया कार्रवाई से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हुये तो एक माह पूर्व वे राज्यपाल से मिले थे. इसके बाद जांच का जिम्मा एसएसपी प्रभात कुमार को दिया गया था. अब डीजीपी के पास से पत्र आया है कि मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. इसकी जानकारी डीएसपी की ओर से भेजे गये पत्र के आलोक में सूरज के पिता विजय सिंह को दी गयी है.
बिष्टुपुर के चर्चित जूली घोष हत्याकांड में शिवम व राहुल को उम्रकैद
जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह हरिजन बस्ती में कुल्हाड़ी और बेलचा से हमला कर 3 जनवरी 2021 को हुई जुली घोष की हत्या के मामले में जिला जज अनिल कुमार मिश्रा की अदालत ने शुक्रवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए आरोपी भतीजा शिवम घोष उर्फ टेरू और राहुल मुखी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने की रकम नहीं देने पर दोनों की संपत्ति से रकम वसूल की जायेगी. मामले में 11 लोगों की गवाही हुई थी.
सोनारी सीपी क्लब के पास वृद्ध से मोबाइल छिनतई, दो गिरफ्तार
जमशेदपुरः सोनारी थाना इलाके के सीपी क्लब के पास गुरुवार की रात ग्वाला बस्ती निवासी शंकर लाल तिवारी से दो अज्ञात युवकों ने मोबाइल छिनतई की और फरार हो गये. घटना के बाद भुक्तभोगी शंकर लाल के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज करने के बाद सोनारी पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों आरोपियों को एक घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से वृद्ध व्यक्ति के पास छिना गया मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सीपी क्लब के पीछे रहने वाला शुभम राव और गणेश हेसा है.
पेड़ से लटका मिला लापता नाबालिग का शव
जमशेदपुरः एमजीएम थाना अंतर्गत छोटाबांकी निवासी हरमोहन की 14 वर्षीय बेटी समाश्री सिंह का शव घर से थोड़ी दूर स्थित महुआ के पेड़ पर लटका पाया गया. समाश्री गुरुवार शाम से लापता थी. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका पाया और सूचना समाश्री के पिता हरमोहन को दी. ग्रामीणों की मदद से समाश्री को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता हरमोहन ने बताया कि जब समाश्री छह साल की थी तो उसे गोद लिया था. समाश्री पड़ोस के गांव में अपनी मौसी के साथ रहती थी. उसके माता पिता नहीं है.
साकची रामलीला मैदान के पास घर से 45 हजार की चोरी
जमशेदपुरः सकची थाना अंतर्गत रामलीला मैदान के पास रहने वाले महेश सिंह के घर से चोरों ने गुरुवार देर रात 45 हजार की चोरी कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को शुक्रवार सुबह तब मिली जब वे सो कर उठे. इसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की लिखित शिकायत साकची थाने में जाकर दी. घटना के बारे में भुक्तभोगी महेश सिंह ने बताया कि चोर घर के बालकोनी के रास्ते भीतर घुसे थे.
बिष्टुपुर पीएम मॉल के पास बाइक चोर धराया
जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पीएम मॉल के पास 21 दिसंबर की आधी रात बाइक चोरी करते हुए लोगों ने एक युवक को रंगेहाथ दबोच लिया. इसके बाद घटना की जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बाइक मालिक साकची शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाले विकास कुमार के बयान पर एक मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी जुगसलाई थाना क्षेत्र के महतो पाड़ा रोड का रहने वाला सरफराज उल हक है.
कपाली में महिला ने मायका में किया आत्मदाह का प्रयास
जमशेदपुरः सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली रहमतनगर की रहने वाली चंदा परवीन ने शुक्रवार को अपनी मां से झगड़ा होने के बाद खुद को कमरे में बंद कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी पड़ोस के लोगों को कमरे से धुंआ निकलने के बाद मिली. इसके बाद लोग जुटे और चंदा को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
गोविंदपुर स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स गेट तीन घंटे जाम
जमशेदपुरः ठेका मजदूरों की समस्या को लेकर गोविंदपुर स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी गेट को शुक्रवार सुबह पौने पांच बजे से ही झारखंड मजदूर यूनियन ने जाम कर दिया. कंपनी गेट जाम करने वालों में बस्तीवासी भी शामिल थे. प्रदर्शनकारी प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. कंपनी गेट पर आंदोलन को देखते हुए गोविंदपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया. अंततः प्रबंधन, यूनियन और थाना प्रभारी की मौजूदगी में वार्ता हुई, जिसमें समझौता हुआ कि खुदी राम दास को मेडिकल फिट होने के बाद पूर्व की भांति काम पर ठेकेदार महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज के अधीन रखा जायेगा और जब कभी कंपनी में स्थाई करण की बात होगी उसे प्राथमिकता भी दी जाएगी.
हत्याकांड के आरोपी पश्चिम बंगाल से धराये, लोडेड पिस्टल ब्राउन शूगर भी बरामद
आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई में साबिर अंसारी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसमें मुस्लिम बस्ती का रहने वाला कलीम खान और उसका भाई सद्दाम खान के अलावा मो. शमीम भी शामिल है. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले के एगरा थाना क्षेत्र से धर-दबोचा है.
मानगो में पार्किंग बनाने का विरोध, डीसी कार्यालय में प्रदर्शन
जमशेदपुरः मानगो के शंकोसाई रोड नंबर-5 में खतियानी जमीन पर नगर निगम की ओर से पार्किंग बनाया जा रहा है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने खतियानी जमीन पर किसी भी सूरत में निगम को निर्माण कार्य नहीं करने देने की चेतावनी दी. प्रदर्शनकारियों में खतियानधारी मंगल हो और उनके परिवार के लोगों के साथ पास-पड़ोस के लोग शामिल रहे. उन्होंने कहा कि 63 साल से यह जमीन उनकी है, लेकिन मानगो नगर निगम अचानक वहां पार्किंग बनाने की बात कहकर उन सबों को उजाड़ने में लगा है. पहले उनका घर तोड़ा गया और अब जमीन की घेराबंदी की जा रही है.
कश्मीर में पोस्टेड चक्रधरपुर के बीएसफ अधिकारी का निधन, पार्थिव शरीर शहर पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल
चक्रधरपुरः कश्मीर के बांदीपुर में पोस्टेड बीएसएफ के अधिकारी महावीर बराह का गुरुवार को निधन हो गया. वे चक्रधरपुर के राखा गांव के रहनेवाले थे. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को चक्रधरपुर लाया गया. इससे देखते ही देखते पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान चक्रधरपुर थाना प्रभारी व बीएसएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गई.
चक्रधरपुर सीओ ऑफिस से नहीं बन रहा गौड़ छात्रों का ओबीसी सर्टिफिकेट
चक्रधरपुरःचक्रधरपुर अंचल कार्यालय (सीओ ऑफिस) से अचानक गौड़ छात्रों का ओबीसी सर्टिफिकेट बनना बंद हो गया है. इससे नौकरी वेरिफिकेशन कराने में अभ्यार्थियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि कई अभ्यर्थी हताश भी होने लगे हैं. इस बीच अभिमन्यु प्रधान एवं कमलदेव महाकुड़ की नेतृत्व में दर्जनों छात्र एवं अभ्यार्थी प्रखंड कार्यालय स्थित अंचलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां सीओ बाल किशोर महतो से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया.