रांची : बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह शनिवार को ईडी कार्यालय पहुंचे. वहां उनसे ईडी की टीम ने विधायक खरीद-बिक्री मामले में पूछताछ शुरू की. पूछताछ का यह दौर देर तक जारी रहा. मामला कोलकाता कैश कांड जुड़ा हुआ है. उसमें विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसमें उन्होंने विधायकों पर आरोप लगाया था कि इन विधायकों ने उन्हें भी अपने साथ मिलाने की कोशिश की थी. उन्हें सरकार गिराने के लिए ढ़ेर सारे पैसे का भी लालच दिया था. इस पूरे मामले को ईडी ने नवंबर महीने में टेक ओवर किया था. इसका मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ईडी अनुसंधान कर रही है. उसी मामले से जुड़े बिंदुओं पर ईडी बेरमो विधायक से पूछताछ कर रही है. इससे पहले ईडी ने बेरमो विधायक अनूप सिंह से पूछताछ के लिए 16 समन जारी किये थे.