जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस के अवसर पर एमजीएम अस्पताल में इलाजरत बच्चों के बीच सांताक्लॉज बनकर केक एवं टॉफी का वितरण किया गया. इस दौरान बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही थी. उनके लिए यह सुखद एहसास करानेवाला पल था. इस अवसर पर मुख्य रूप से विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने अपने हाथों से बच्चों के बीच टॉफी और केक का वितरण किया. साथ ही उन्होंने संस्था के कार्यों की जमकर सराहना की. उन्होंने इसके लिए ट्रस्ट के मतिनुल हक अंसारी, मुख्तार आलम खान और अन्य सभी सदस्यों के प्रयासों को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शरीक होकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है. इस कार्यक्रम के दौरान एमजीएम अस्तपाल में रह रहे तीन सौ अभिभावकों और अटेंडरों के बीच फल एवं भोजन का भी वितरण किया गया.
इनकी रही खास भूमिका
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अभिभावक के रूप में पहचाने जानेवाले साइद आसिफ अख्तर, अनिल मंडल, शाहिद परवेज, ताहिर हुसैन, मोहम्मद एजाज अंसारी, अफताब आलम, मास्टर खुर्शीद खान, हाजी फिरोज असलम समेत संस्था से जुड़े अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.