जमशेदपुर।
कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में प्रतिबंधित मांस के साथ पुलिस ने कुल पांच लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर इमरान अली और शमीम उर्फ पप्पू की ओर से इसका व्यापार किया जाता है. प्रतिबंधित मांस की खरीद-बिक्री और यहां से बाहर भी भेजने का काम किया जाता है. वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर हुई छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने कुल 5 लोगों को दबोच लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में हल्दीपोखर का रहने वाला इमरान अली, साबीर अली उर्फ धोलो, शमीम उर्फ पप्पू, नइमूल होदा उर्फ लडू हल्दीपोखर मुसलिम बस्ती का अख्तर हुसैन उर्फ माधव शामिल है. यहां से पुलिस ने 500 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है. साथ अन्य कई सामान को भी बरामद किया है.
टीम में ये थे शामिल
छापेमारी के लिये मुसाबनी के डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, जादूगोड़ा अंचल के इंसपेक्टर इंद्रदेव राम, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव, बागबेड़ा के एसआइ हर्षवद्धन कुमार सिंह, गोलमुरी थाना के एसआइ निलेश सिंह, नंदकिशोर तिवारी, अनिकेत कुमार गुप्ता, जुगसलाई के एसआइ शमीम खान, आशुतोष रजक, मनोज कुमार गुप्ता, पवन कुमार राम, किशोर मुंडा शामिल थे.