जमशेदपुर।
सोनारी ए ब्लॉक इस्ट ले-आउट निवासी संजीव दत्ता ने आदित्यपुर पेब्को मोटर्स के मालिक किशन पारीख, बीमा डिपार्टमेंट के हेड रोहित कुमार, आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड इंश्योरेंस जमशेदपुर के अनुपम कुमार, रांची के परिमल कुमार और रवि कुमार के खिलाफ सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में यह आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को बनाने के एवज में रुपये की मांग अवैध रूप से की है. साथ ही धमकी देने और गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया गया है. मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल कराया गया था. मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ज्योत्सना पांडे की अदालत ने सुनवाई के बाद धारा 156 (3) के तहत मामले को सोनारी थाने को आगे की कार्रवाई करने के लिये भेजा है.
ये है मामला
संजीव दत्ता के अनुसार घटना 2 अक्टूबर 2022 की शाम 7.30 बजे की है. घर लौटने के दौरान संजीव की गाड़ी (जेएच 05 सीक्यू- 0109) खुंटाडीह हड़िया भट्ठी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. घटना के बाद उन्होंने इसकी जानकारी सोनारी थाने में भी जाकर दी थी. दुर्घटनाग्रस्त कार की मरम्मत के लिये आदित्यपुर पेब्को मोटर्स में दावा किया. 19 अक्टूबर को पेब्को मोटर्स के कुमार रवि ने व्हाट्सएप मैसेज कर सूचना दी कि दावा सही है. अनुपम कुमार ने मोबाइल पर बताया कि कार मरम्मत नहीं होना था, लेकिन मेरे विशेष अनुरोध पर मान्यता दी गयी है. साथ ही कहा कि कुछ सेवा कर दीजिएगा. इसका विरोध करने पर अनुपम ने दावा को खारिज कर दिया. इसेक बाद आरोपी किशन पारीख और रोहित कुमार ने आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड का बीमा पॉलिसी लेने के लिये कहा. इसका भी संजीव ने विरोध किया था.