गुवाहाटी,: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने आखिरकार हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में जीत का स्वाद चख लिया है। हाईलैंडर्स ने शनिवार को गुवाहाटी स्थित अपने घरेलू मैदान इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मैचवीक 12 मुकाबले में एटीके मोहन बागान को 1-0 से हराकर अपने समर्थकों को जश्न मनाने का पहला अवसर दिया। इस जीत के साथ ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने हीरो आईएसएल के इतिहास का सबसे खराब दौर का अंत कर दिया। हाईलैंडर्स की जीत में कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन ने मैच का एकमात्र गोल 69वें मिनट में दागा। कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन को गोल करने और नॉर्थईस्ट के अटैक में दमदार खेल के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
जीत का स्वाद चखने के बावजूद मुख्य कोच विन्सेन्जो ऐनेज के हाईलैंडर्स अंक तालिका में सबसे निचले 11वें स्थान पर बने हुए है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के 11 मैचों में एक जीत और दस हार से 3 अंक हो गए हैं। वहीं, इस अप्रत्याशित हार ने मुख्य कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स के शीर्ष की ओर बढ़ने के अभियान को झटका दिया है। हालांकि वे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। एटीके मोहन बागान के 11 मैचों में छह जीत, दो ड्रा और तीन हार से 20 अंक हैं।
मैच का एकमात्र गोल 69वें मिनट में आया, जब कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन ने हेडर से गतिरोध तोड़ते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 की बढ़त दिला दी। दाहिने फ्लैंक से बने हमले में एमिल बेनी ने एक लम्बा थ्रू-पास लेने के बाद बेहतरीन क्रॉस डाला, जिसे विल्मर ने हेडर करके गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर विशाल कैथ ने अपने बायीं ओर डाइव लगाने के बावजूद बचाव करने में नाकाम रहे। इस सीजन में हाइलैंडर्स ने किसी मुकाबले में पहली बार बढ़त बनाई है।
पहला हाफ गोलरहित रहा, क्योंकि दोनों टीमें गतिरोध तोड़ने में विफल रही। इस दौरान हाईलैंडर्स ने बेहतर खेल दिखाया, क्योंकि उन्होंने डिफेंसिव मजबूती दिखाते हुए मैरिनर्स को स्कोर करने से रोके रखा। मेजबान टीम ने हमलें भी बेहतर ढंग से बोले। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी बढ़त लेने के करीब आ गई थी, कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन का शॉट पोस्ट से लगकर बाहर निकल गया। गेंद पर नियंत्रण 51 फीसदी के साथ एटीके मोहन बागान का रहा। उसकी ओर से छह शॉट लगे और तीन टारगेट पर थे। वहीं, हाईलैंडर्स ने पांच शॉट लगाए, लेकिन एक ही टारगेट पर था।
यह दोनों टीमें के बीच हीरो आईएसएल में आठवां मुकाबला था और हाईलैंडर्स ने आज इस सीजन के पहली और कुल दूसरी जीत हासिल है जबकि मैरिनर्स ने पांच मैच जीते हैं। दोनों के बीच एक ड्रा रहा है। आज के परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों का पलड़ा बराबरी पर रहा। क्योंकि पहले चरण में जब दोनों टीमें कोलकाता में भिड़ी थीं, तब एटीके मोहन बागान ने 2-1 से जीत हासिल की थी।