जमशेदपुर : सरकार की परिवहन नीति के खिलाफ लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन का पूर्व निर्धारित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल साकची स्थित बिरसा पार्क के समक्ष शुरू हुआ. इससे पहले कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अनुमति का मुद्दा भी जोरशोर से उठा. वहां पहले से तैनात पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों का कहना था कि कार्यक्रम को लेकर विधिवत रूप से प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई है, जबकि यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि पिछले एक महीने से यूनियन की ओर से मामले से प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है. इसे लेकर एक वक्त थोड़ा ज्यादा ही गहमा-गहमी का माहौल रहा, लेकिन उसका यूनियन के पदाधिकारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. वे तय कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए. इससे पहले पार्क के गटे पर ताला लगा देखकर भी यूनियन के पदाधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा सवाल उठाया कि क्या भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का दर्शन करने का अधिकार उन्हें नहीं है. उन्होंने इसे हड़ताल को असफल बनाने की साजिश करार दिया. साथ ही चेतावनी दी कि जब तक उनकी 10 सूत्री मांगे नहीं मानी जाती है, उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. (नीचे भी पढ़ें, देखिये वीडियो-यूनियन अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने क्या कहा)
इस बैठक में पप्पू सिंह, प्रमोद सिंह, चरणदीप सिंह विरदी, रंजन सिंह, रविंद्र सिंह सैनी, रवि भल्ला, महमूद खान एवं विकास सिंह समेत यूनियन से जुड़े लोग काफी संख्या में शामिल हुए. इसमें महिलाएं भी शामिल रही. इस दौरान सबों ने एक स्वर में डीजल से वैट हटाने, टैक्स में की गयी बेतहाशा बढ़ोत्तरी को कम करने, स्थानीय वाहन मालिकों को कंपनियों में 75 फीसदी कार्य देने समेत अपनी 10 सूत्री मांगे जोरशोर से उठाते हुये जमकर नारेबाजी की. साथ ही स्पष्ट तौर पर कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए वाहन मालिक इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस दौरान शहर के अन्य वाहन मालिकों से भी आंदोलन का समर्थन करने की अपील की गई.