जमशेदपुर।
बाबा जीवन सिंह भिलाई एंड वेलफेयर ट्रस्ट चंडीगढ़ से चेयरमैन सरदार जसवंत सिंह लौहनगरी में पधारे हुए हैं. उन्हें रंगरेटा महासभा के
दूसरे गुट के बैनर तले एग्रिको में होने वाले शहीदी समागम में शामिल होना है.
जैसा कि विदित हो कि जमशेदपुर में रंगरेटा महासभा में दो फाड़ हैं.
ऐसे में सरदार जसवंत सिंह ने यहां महासभा के हरजिंदर सिंह रिंकू गुट से संपर्क किया.
पंजाब से ही वे रिंकू खेमे के संपर्क में थे. गोलमुरी में ट्रस्टियों व नवगठित टीम के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने महासभा
के वर्तमान हालातों को जाना. जहां सरदार रंजीत सिंह एकलगड्डा, सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर, सरदार कुलवंत सिंह पहलवान, सरदार
तरसेम सिंह की उपस्थिति में संयोजक हरजिंदर सिंह रिंकू, महिला स्त्री सभा की प्रधान बीबी बलजीत कौर, जसवीर कौर ने वर्तमान
स्थिति की जानकारी उनसे सांझा की. उन्हें बताया गया कि मंजीत सिंह का कार्यालय पूरे होने पर भी असंवैधानिक रूप से प्रधान कह कर
सम्बोधित कर रहे हैं, जिस पर सामूहिक आपत्ति जताई. इसके साथ ही समागम में संगत से की गई गराई (चंदा) के रुपयों से हवाई यात्रा
करना, शहर में बड़े पोस्टर लगाने आदि बातों पर भी ध्यान आकृष्ट करते हुए रिंकू समर्थकों ने विरोध जताया. जसवंत सिंह ने भरोसा
दिलाया कि वह इस मामले में कुछ हल निकालने का प्रयास करेंगे. बैठक में सरदार जसवंत सिंह की पत्नी एवं ट्रस्ट के मीतप्रधान कैप्टन
दलजीत सिंह भी उपस्थित थे, जिनका रिंकू खेमे ने जी आयां नूं भी किया. इस दौरान महासभा के कर्मठ कार्यकर्ता करमजीत सिंह कम्मे,
कुलदीप सिंह बुग्गा, हैप्पी सिंह भी उपस्थित थे.