आदित्यपुर : आदित्यपुर के आशियाना मोड़ के पास फुटपाथ पर लगनेवाली रूई दुकानों में बीती देर रात आग लग गई. इससे पहले कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता, आग की लपटों ने विकराल रूप धारण करते हुए करीब एक दर्जन रूई की दुकानों की अपनी चपेट में ले लिया. इससे करीब आधे घंटे में ही वह सभी दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. तब तक मौके पर लोग जुट चुके थे. उनमें अफरा-तफरी माहौल रहा. इस बीच आशियाना चौक से थोड़ी ही दूर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप से झारखंड अग्निशमन विभाग का दमकल मौके पर पहुंचा. हालांकि तब तक सभी दुकानें जलकर खाक होने के बाद घटना स्थल पर दुकानों का मलवा ही बचा था. तब तक अगलगी की सूचना पाकर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच चुके थे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था.
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका
इधर आशंका जतायी जा रही है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. आदित्यपुर थाना प्रभारी का कहना है कि जिस जगह पर रुई की दुकानें लगाई गई है, वहां ऊपर से बिजली के तार गुजरे हैं, जो पेड़ों की टहनियों की वजह से आपस में अक्सर टकराते हैं. इससे शॉर्ट सर्किट होना कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि आग लगने के अन्य कारण भी हो सकते हैं. पुलिस मामले से जुड़े पर पहलु की जांच में जुटी हुई है.