आदित्यपुर : बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत से पूरा देश सन्न है. इस बीच झारखंड सरकार भी शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ एक्शन में आ गई है. इसे लेकर डीजीपी को राज्यभर में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं. इससे झारखंड का आदित्यपुर क्षेत्र भी अछूता नहीं है. रविवार को क्षेत्र के सपड़ा के उत्तमडीह गावं में डीजीपी के निर्देश पर शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए देशी शराब भट्टी को किया ध्वस्त किया गया. दरअसल, अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश मिलते ही जिला पुलिस सतर्क हो गई थी. इस बीच पुलिस को सूचना पुलिस को मिली थी कि सपड़ा के उत्तमडीह गांव मे देशी शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. इसी आधार पर पुलिस की टीम ने उत्तमडीह में छापेमारी की. इससे शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया. बावजूद इसके जब तक पुलिस उन्हें धर-दबोचती, कारोबारी मौके से भाग निकलने में सफल रहे. वहीं, पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया. मौके से भारी मात्रा में जावा महुआ और चौलाई शराब जब्त कर आदित्यपुर थाना लाया गया है. इधर, पुलिस के इस एक्शन से क्षेत्र के अन्य इलाकों के शराब कारोबारियों में भी हड़कंप का माहौल है.