जमशेदपुर : साकची से फुटपाथ दुकानदारों (मंगलाहाट) को हटाए जाने के बाद दुकानदारों में रोष व्याप्त है। इसे लेकर शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ ने अब आंदोलन करने की घोषणा की है। दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर अपनी बातों को रखेगा। संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने बताया कि जिला प्रशासन स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 का उल्लंघन कर रही है। जब तक वेंडिंग जोन का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है तब तक फूटपाथी दुकानदार कहीं भी जाने के लायक नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर जिला प्रशासन उन्हें साकची में दुकान लगाने नहीं देती है तो वह लोग मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे। वहीं, इसका हल दो दिनों में नहीं निकलने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दुकानदारों ने दी है।
आमबगान में जाने को तैयार नहीं दुकानदार:
साकची बाजार में दूकान लगाये जाने के रोक के बाद पुरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानदारों को जिला प्रसाशन ने आमबगान मैदान में शिफ्ट होने का आदेश जारी कर दिया है, परन्तु दुकानदार वहां शिफ्ट होने को तैयार नहीं है। दुकानदारों का कहाँ है कि वह साकची बाजार में बर्षो से दूकान लगते आ रहे है, ऐसे में कोरोना का हवाला देकर उन्हें आमबगान में शिफ्ट करना गलत है। इससे उनकी रोजी रोटी पर असर पड़ेगा। दूकान लगाने की इजाजत नहीं मिलने से उनके समक्ष अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।