जमशेदपुर।
झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला के टिनप्लेट स्थित आवास में चमकौर जंग के सभी शहीदों की स्मृति में उन्हें याद किया गया. इसे लेकर 24 दिसंबर से रखे गए श्री अखंड पाठ का समापन हुआ उसके बाद भाई मनप्रीत सिंह, भाई निर्मल सिंह एवं भाई जसवीर सिंह मत्तेवाल ने शब्द गायन किया और संगत को निहाल किया. इस मौके पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान गुरमीत सिंह तोते, झारखंड विकास मंच के प्रधान गुरदीप सिंह पप्पू, रांची से गुरविंदर सिंह सेठी, गुरनाम सिंह, परविंदर सिंह सोहल, सत्येंद्र सिंह, शमशेर सिंह, लवप्रीत सिंह लबा, सन्नी सिंह, तरसेम सिंह, शिंदे सिंह, सत्येंद्र सिंह रोमी, सुरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, बलविंदर सिंह, परमप्रीत सोनी, सुखदेव सिंह बिट्टू, चंचल भाटिया, इंदर सिंह, सोनी सिंह समेत जमशेदपुर की सभी कमेटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. समागम समापन के बाद समूह संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर बांटा गया. इस मौके पर गुरचरण सिंह बिल्ला ने आए हुए सभी समाज के प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया और धन्यवाद किया.