जमशेदपुर।
मुसाबनी में आरआरबी 1-5 के पास आउट अभ्यार्थियों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे सीएम
जमशेदपुरः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को मुसाबनी में आई.आर.बी 1-5 के नवनियुक्त अभ्यर्थियों के पासिंग आउट पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सीटीसी स्वास्पुर, मुसाबनी फुटबॉल ग्राउंड स्थित हेलिपैड में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला सोमवार को व्यस्त दिखाई दिया. डीसी विजया जाधर, एसएसपी प्रभात कुमार समेत सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुसाबनी में मौजूद थे.
श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन में इस बार नहीं दिखेंगे घुड़सवार
जमशेदपुरः श्री गुरु गोबिंद सिंह के 364वें प्रकाशोत्स्व पर आगामी 29 दिसंबर को टेल्को गुरुद्वारा से विशाल नगर कीर्तन निकलेगा. हर बार नगर कीर्तन पर संगत को कुछ नया दिखाने का प्रयास किया जाता रहा, लेकिन इस बार नगर कीर्तन में सिखी विरासत को संजोये रखने वाली चली आ रही विरासत नन्हे घुड़सवार नहीं चलेंगे. यह फैसला सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को संचालित कर रही पांच मेंबरी कमेटी ने लिया है. नगर कीर्तन से घुड़सवार इसलिए हटाने का फैसला लिया गया है कि नवंबर माह में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर जुगसलाई गौरी शंकर रोड से नगर कीर्तन निकाला गया था. उस वक्त बिष्टुपुर में घुड़ सवार पर सवार बच्चे गिर गए थे और हल्के चोटिल भी हुए थे. इन्हीं कारणों से यह फैसला लिया गया है. उधर, घुड़सवार नहीं रखने के फैसले को संगत गलत बता रही है.
सिदगोड़ा में बिजली कलेक्शन एजेंट को बदमाशों ने धक्का मारकर गिराया, फिर डिक्की से नौ लाख लेकर हुए फरार
जमशेदपुरः सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 16 नंबर में बिजली कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने 9 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और छानबीन में जुट गई है. दरअसल, मानगो कुंवर बस्ती निवासी जितेंद्र पात्रो रोज की तरह बिजली बिल वसूल कर एग्रीको स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में रूपये जमा कराने जा रहे थे, तभी यह घटना को अंजाम दिया गया. उससे पहले बदमाशों ने भुक्तभोगी जितेंद्र को धक्का मारा, जिससे वे जमीन पर गिर गए और जख्मी हो गए.
सिदगोड़ा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, तीन घायल, एमजीएम में भर्ती
जमशेदपुरः सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति चौक पर सोमवार की सुबह दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. जो सगे भाई बताए जा रहे हैं. तीनों घायलों का एमजीएम में इलाज चल रहा है. घायल तीनों भाईयों का नाम राहुल कुमार, मुकेश कुमार और अनिल कुमार है. उन्होंने बताया की विद्यापति चौक के पास उनकी दुकान है. जहां उनकी जमीन को अनिल यादव, सुनील यादव और सुजीत यादव हड़पना चाहते हैं.
जुगसलाई में प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार युवकों को पुलिस ने भेजा जेल
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत गौरींशंकर ईदगाह मैदान के पास केजीएन होटल में पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को प्रतिबंधित मांस के साथ रविवार को गिरफ्तार किया था. इस दौरान चार लोग फरार हो गया गए थे. इस संबंध में जुगसलाई थाने में पदस्थापित एसआई टिंकू वर्मा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गरीब नवाज कालोनी के सागीर अहमद, मो. समीर, फेकू, मस्तिद पुरानी बस्ती जुगसलाई के मुमताजुद्दीन, हाजी मोहम्मद रशीद, मोहम्मद वसीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया है.
मानगो के ईंट कारोबारी की साकची में संदिग्ध मौत, परिजनों ने दो पर हत्या का शक जताया
जमशेदपुरः मानगो के कुंवर बस्ती निवासी एक ईंट कारोबारी पमपम सिंह उर्फ रविन्द्र सिंह (39) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. उसका शव रविवार रात को साकची मछली बाजार के पीछे से बरामद किया गया. घटना के बाद स्थानीय लोग उसे एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पाकर साकची थाना घटनास्थल और अस्पताल पहुंची. पुलिस को लोगों ने बताया कि व्यक्ति चलते चलते गिर गया था. उधर, सूचना पाकर पमपम के परिजन भी अस्पताल पहुंचे.मृतक के भाई राणा सिंह ने दो लोगों पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है.
चाकुलिया समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बंगाल की शराब की हो रही बिक्री, आबकारी विभाग ने दी दबिश
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस बार सूचना मिली थी कि ग्रामीण इलाकों में बंगाल की शराब बिक रही है. इसी क्रम में गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत अर्जुनबेड़ा एवं माकड़ी धतकीडीह, चाकुलिया थाना अंतर्गत लोधाशोली एवं बरशोल थाना अंतर्गत खंडामौदा में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि कार्रवाई में दो अवैध शराब विक्रेता फरार होने में सफल हो गए. छापामारी में करीब 45 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया, जो की बंगाल में बिक्री होनी है.
पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह के घर, कहा मैंने भी पुलिसिंग की, लेकिन किसी राजनेता के दबाव में कानून नहीं तोड़ा
जमशेदपुरः पूर्व सांसद सह अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.अजय कुमार दलगत भावना से ऊपर उठकर भाजपा नेता विकास सिंह के आवास में जाकर विकास सिंह की धर्मपत्नी और बच्चों से मिलकर विगत दिनों विकास सिंह के आवास पर पड़े पुलिस छापा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा जिस दिन घटना घटी. उस दिन वह शहर में नहीं थे और उस घटना से डॉ अजय कुमार ने कहा कि वे बहुत अधिक दुखी हैं. उन्होंने भी इसी शहर में पुलिसिंग की है. समाज में हो रहे विकृतियों और अपराधियों को समाप्त करने के लिए पुलिसिंग करते थे, ना कि किसी राजनेता के दबाव में कानून से हटकर काम किया था.
एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक एवं जन सूचना पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने से बिष्टुपुर थानेदार ने किया इनकार
जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार एवं जन सूचना पदाधिकारी डॉ नारायाण उरांव के खिलाफ बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने सोमवार को एफआईआर नहीं ली. सूचना अधिकाकर अधिनियम 2005 के तहत आरटीआई कार्यकर्ता सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंचे थे. थाना प्रभारी ने उन्हें कोर्ट का आदेश लाने को कहा. अब इसे लेकर सदन ठाकुर ने डीसी और एसएसपी और मुख्य सचिव से मामले की शिकायत की है.
निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों के लिए शिक्षा विभाग ने बांटे 1175 फार्म
जमशेदपुरः शहर के निजी स्कूलों में बीपीएल कोटा से नामांकन के लिए सोमवार को शिक्षा विभाग के आरटीई सेल ने सोमवार को 175 फार्म का वितरण किया. अब तक विभाग द्वारा कुल 1175 फार्म का वितरण किया जा चुका है. 30 दिसंबर तक फार्म का वितरण किया जायेगा. फार्म का वितरण ठक्कर बप्पा स्कूल में किया जा रहा है. जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने बताया कि निजी स्कूलों में कुल आरक्षित सीटों की संख्या 1574 है. आरक्षित सीटों पर आरक्षण के लिए सालाना 72 हजार से कम आय वाले अभिभावक फार्म ले सकेंगे.