जमशेदपुर।
नए साल के आगमन को लेकर सड़कों में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है. इसी के साथ ही नशा करके वाहन चलाने एवं रश ड्राइविंग करने वालों पर भी शामत आने वाली है. इसे लेकर मंगलवार रात से ट्रैफिक पुलिस ने शहर की सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है. मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग चलाई और नशा करके ड्राइविंग करने वालों की मशीन से जांच की. एसएसपी प्रभात कुमार का खास निर्देश है कि वैसे हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई की जाये. प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर भी देर रात तक चौक चौराहों पर घूमते रहे और जवानों की मुस्तैदी को देखते हुए उन्हें अवश्यक दिशा निर्देश दिए. एक जनवरी तक यह सिलसिला जारी रहेगा, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.