जमशेदपुर।
टाटा मोटर्स प्लांट में दो दिन रहेगा ब्लॉक क्लोजर, तीन दिन नहीं होगा काम
जमशेदपुरः टाटा मोटर्स प्लांट में 30 व 31 दिसंबर को ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. 31 व 31 दिसंबर को शुक्रवार व शनिवार है. इसके बाद एक जनवरी को रविवार पड़ रहा है. जिस कारण कंपनी में अब सामान्य तौर पर सोमवार दो जनवरी को ही काम शुरू होगा. इस दौरान कर्मचारियों के कैजुअल व प्रीविलेज लीव से 50 फीसदी कर्मचारी का काटा जायेगा, जबकि मैनेजमेंट 50 फीसदी घाटा वहन करेगी. कंपनी के आर्डर में आई कमी को देखते हुए ब्लॉक क्लोजर लिया गया है.
सबूज कल्याण संघ के पास लूट मामले में एक गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद
जमशेदपुरः टेल्को पुलिस ने हथियार के बल पर सबूज कल्याण संध के पास हथियार के बल पर हुए लूट के मामले का उदभेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश सिदगोड़ा के कान्हू भट्ठा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से लूटे गये चांदी का चेन भी बरामद किया है. इस सबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि बीते 25 दिसबंर को टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के पास सोनारी के रहने वाले कार सवार प्रकाश कुमार से हथियार के बल पर अपराधियों ने सोने और चांदी की चेन लूट ली थी.
कदमा में टाटा स्टील कर्मी के बंद क्वार्टर में चोरों ने 7.20 लाख के गहने उड़ाये
जमशेदपुरः कदमा थाना इलाके में सक्रिय चोरों ने बीएच एरिया रोड नंबर सात स्थित क्वार्टर नंबर एल4/168 में अपना हाथ साफ कर दिया. यह क्वार्टर टाटा स्टील कर्मी अमजद खान का है. जब घर में चोरी हुई तो वे सपरिवार शादी समारोह में ओढ़िसा गये हुए थे. मंगलवार की सुबह वे शहर पहुंचे तो क्वार्टर में प्रवेश करते ही वे दंग रह गये. उन्होंने देखा कि क्वार्टर के कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है. चोरों ने घर में रखे 20हजार नगद और सात लाख के गहनों की चोरी कर ली है.
सिदगोड़ा पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जमशेदपुरः सिदगोड़ा पुलिस ने विद्यापति चौक पर हुई मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपियों में अनिल कुमार यादव और सुनील कुमार यादव हैं. दोनों को पुलिस ने उनके घर पर छापामारी कर मंगलवार को गिरफ्तार किया और एमजीएम अस्पताल लाकर मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया.
जादूगोड़ा पुलिस ने तीन लाख गबन के आरोपी को दबोचा
जमशेदपुरः जादूगोड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन लाख गबन के मामले में मानगो सुंदरवन फेज-2 तुलसी लाईन कांप्लेक्स निवासी कासिम अंसारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. कासिम मामले का अप्राथमिक अभियुक्त है. इस बाबत गत 5 अगस्त 2022 को यूसिल कॉलोनी नरवा पहाड़ निवासी नयन मल्लिक के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. कोर्ट में दर्द शिकायतवाद के आधार पर थाना में मामला दर्ज हुआ था. मामले में कहा गया था कि तीन लाख का कर्ज लेकर गबन कर लिया गया. वादी ने जो चेक दिया था वह भी बाउंस कर गया.
साकची गुरुद्वारा मैदान में 30 व 31 दिसंबर को साजेग महान कीर्तन समागम
जमशेदपुरः हर साल की तरह लौहनगरी की सिख संगत पुराने साल को अलविदा और नए साल का स्वागत गुरु की निगही गोद में करेगी. इसे लेकर गुरु नानक सेवा दल और बीर खालसा दल के संयुक्त तत्वाधान में साकची गुरुद्वारा मैदान में 30 व 31 दिसंबर को दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार सजाया जायेगा. दो दिवसीय समागम में संगत को निहाल करने पंथ प्रसिद्ध विद्वान जमशेदपुर की संगत के दर्शन करेंगे. इनमें कथावाचक ज्ञानी गुरविंदर सिंह जम्मूवाले, कीर्तनी भाई साहेब भाई गुरप्रीत सिंह श्री दरबार साहेब अमृतसर वाले, भाई साहेब भाई जगजीत सिंह बबीहा दिल्ली वाले गुरवाणी के वचनों से संगत को निहाल करेंगे.
साकची में चलाया गया जांच अभियान, तीन दुकानों से जुर्माना वसूला गया
जमशेदपुरः धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को काशीडीह में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों के बिक्री के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान काशीडीह स्थित अमरजीत एवं शिवनन्दन प्रसाद तथा साकची स्थित मु० अरमान के खाद्य प्रतिष्ठानों से COTPA Act 2003 के तहत जुर्माना वसूला गया. मौके पर भारी खुला सिगरेट एवं प्रतिबंधित पान मसालों को नष्ट किया गया.
बागबेड़ा समेत कई इलाकों में उत्पाद विभाग का छापा
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर बागबेड़ा थाना अंतर्गत मतलाडीह, सुंदरनगर थाना अंतर्गत गोड़ाडीह, परसुडीह थाना अंतर्गत बागान टोला, उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती, गडरुबासा एवं शंकोसाई में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 5 अवैध शराब विक्रेता फरार हो गये, जिनके विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. छापामारी में विदेशी शराब 18 लीटर व महुआ शराब दो सौ लीटर जब्त की गई.
गोलमुरी नियोजनालय में 28 दिसंबर को लगेगा कौशल मेला
जमशेदपुरः अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी में 28 दिसंबर को एक दिवसीय कौशल मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला को लेकर व्यापक जागरूकता लाने ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस मेला में शामिल हों, इस उद्देश्य से उपायुक्त विजया जाधव द्वारा समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों में जाकर युवाओं को कौशल मेला में शामिल होने को लेकर जागरूक करेगा. पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत आवासीय एवं गैर आवासीय कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में अलग-अलग ट्रेडों में 3 माह का निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें जिले एवं राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष की हो वे निबंधन करा सकते हैं.
पुंदाग स्टेशन पर 18 ट्रेनों का होगा 1 मिनट का अस्थाई ठहराव
जमशेदपुरः पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के पुंदाग में आनंद मार्ग के धर्म महासम्मेलन का आयोजन 27 दिसबंर से 4 जनवरी तक होगा. महासम्मेलन में काफी संख्या में लोग पुंदाग पहुंचेंगे. इसके मद्देनज़र आद्रा रेल मंडल के पुंदाग रेलवे स्टेशन पर उपरोक्त तिथि पर विभिन्न ट्रेनों का एक मिनट के लिए ठहराव दिया गया है. इन ट्रेनों में धनबाद रांची इंटरसिटी, हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत आदि ट्रेनें शामिल हैं.