जमशेदपुर : आजादनगर में जमीन कारोबारी सबाउल हक उर्फ दानिश हत्याकांड की जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लग गया है। फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों को आरोपी बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। इस हत्याकांड में तीन के अलावा भी और कइयों के नाम हैं जिसका खुलासा पुलिस अभी नहीं कर रही है। स्कूटी पर सवार होकर डाबर, बबलू और हरिचरण सिंह घटनास्थल पर गया हुआ था। तीनों में से किसने गोली चलाई है। इसका खुलासा उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा।
साजिशकर्ता कोई और है
जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश करने वाला कोई और है। पुलिस को जांच में पता चला है कि उसकी हत्या की सुपारी दी गई थी। इसमें तीन के अलावा अन्य कई इस कांड में शामिल हैं।
तीन हिरासत में
हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के क्रम में तीनों ने जो बातें बताई है उसके आधार पर ही पुलिस की जांच चल रही है। मामले में पुलिस ने पिछले सात दिनों के अंतराल में दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
नमाज पढ़कर लौटते समय हुई थी घटना
सबाउल हक उर्फ दानिश की हत्या 25 दिसंबर को नमाज पढ़कर घर लौटते समय ही हुई थी। उसे बदमाशों ने तीन गोलियां मारी थी। गोली लगने के बाद दानिश सड़क पर गिर गया था। इसके बाद उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। यहां पर ही जांच के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।