जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय(SARYU RAI) ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव से निगम कार्यालय में मुलकात की. श्री राय ने कार्यपालक पदाधिकारी से मानगो(MANGO) के विभिन्न क्षेत्र की समस्याओं के समाधान एवं मानगो में पूर्व के लंबित विकास परियोजनाओं के संबंध में गहन चर्चा की. मानगो में साफ-सफाई व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने. मानगो-उलीडीह के विभिन्न क्षेत्रों में जाम पड़ी नालियों की सफाई में तेजी लाने के लिए कहा.
श्री राय ने कार्यपालक पदाधिकारी को प्रस्ताव दिया की मानगो के किसी प्रमुख इलाके में राज्य के पूर्व विधानसभाध्यक्ष एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक स्वर्गीय मृगेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति में उनकी आदमकद प्रतिमा अधिष्ठापन के लिए स्थान आवंटित किया जाए. श्री राय ने कार्यपालक पदाधिकारी से उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के लिए कहा साथ ही उनकी स्मृति में एक सामुदायिक भवन निर्माण करने का भी प्रस्ताव दिया. श्री राय ने कहा की इस संबंध में जिला योजना समिति की बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रतिमा अधिष्ठापन के लिए जल्द स्थान चिन्हित करने की बात कही. श्री राय ने मानगो गांधी मैदान में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण की योजना में संशोधन कर वर्षों से चली आ रही दुर्गा पूजा के लिए स्थल को सुरक्षित रखते हुए बड़े स्टेडियम निर्माण की जगह लघु स्टेडियम निर्माण कराने की बात कही साथ ही मैदान से सटे गाधी स्कूल में बाउंड्रीवाल निर्माण कराने का भी प्रस्ताव दिया.
श्री राय के साथ मुख्य रूप से भाजमो नगर निगम समिती के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, व्यवसायिक प्रतिनिधी सह प्रवक्ता आकाश शाह, भाजमो नेता प्रवीण सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, संतोष भगत, हरभजन सिंह, राजेश कुमार, महेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.