जमशेदपुर : कदमा के रामजनम नगर के युवक एस जगदीश राव उर्फ गाटू की हत्या के मामले के सभी आरोपी इन दिनों कदमा थाने में बैठकी लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। कुछ इसी तरह का आरोप लगाते हुए जगदीश के पिता एम वेंकटेश्वर राव गुरुवार को एसएसपी के पास पहुंचे हुए थे। उन्होंने एसएसपी को बताया कि साहब बेटे की हत्या के सभी आरोपी कदमा थाने में ही बैठते हैं। पुलिस उन्हें कहां गिरफ्तार कर रही है। वेंकटेश्वर राव ने बताया कि उनका बेटा 16 नवंबर से लापता था। 18 नवंबर को उसका शव बरामद हुआ था। जिस दिन से वह लापता था उस दिन उसके साथ गणेश माहली का भाई और उसके साथियों ने मारपीट की थी। शव मिलने के बाद परिवार के लोगों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद से लेकर अबतक परिवार के लोग दो बार एसएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। बार-बार उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन नतिजा ढाक से तीन पात ही निकलता है।
जुआ खेलने के दौरान हुआ था विवाद
6 नवंबर की रात 9 बजे रामजनम नगर हरि मंदिर प्रांगण में जुआ खेलने को लेकर भाजपा नेता गणेश महाली के भाई कार्तिक महाली से विवाद हुआ था। इसके बाद युवकों ने कार्तिक महाली की बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से घायल कार्तिक महाली ने घटना की सूचना भाजपा नेता अपने भाई गणेश महाली को दी थी। जिसके बाद भाजपा नेता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। उनके समर्थकों ने घटनास्थल पर तीन राउंड हवाई फायरिंग की थी। तब बस्ती वासियों के बीच भगदड़ मच गई थी। भगदड़ के बीच मृतक एस जगदीश राव भी अपने साथियों के साथ मरीन ड्राइव की तरफ भाग गया था। उसके बाद 18 नवंबर की सुबह रामजनम नगर मरीन ड्राइव खरकाई नदी के किनारे से पुलिस ने उसका शव बरामद किया था।