जमशेदपुर: एमटीएमएच हॉस्पिटल में कैंसर के मरीजों के साथ कैनकेयर की टीम ने क्रिसमस और नया साल मनाया। कैनकेयर की टीम पिछले 25 वर्षों से एमटीएमएच में निःशुल्क कैंसर के मरीजों की हर तरह से मदद करती है। सिस्टर फ्लेवियन और रमेश सिंह जी के द्वारा कैनकेयर संस्था 25 वर्ष पहले बनी थी। कैनकेयर ने मरीजों के बीच लगभग 200 पैकेट वितरण किए, जिसमें मिठाई,फल और मरीजों के जरूरत की कुछ चीजे थी। कैनकेयर की टीम एमटीएमएस के पूरे स्टाफ का भी हौसला अफजाई करते हुए उनके बीच में चॉकलेट बाटे। ये टीम हर त्यौहार मे कैंसर के मरीजों के साथ समय व्यतीत करते है और उनकी हौसला अफजाई भी करते रहते है। कैनकेयर की टीम 24 घंटे कैंसर के मरीजों के मदद के लिए तैयार रहती है। आज इस कार्यक्रम मे टीम से सरवन सिंह,भास्कर जी, रवि भाटिया, निकुंज,विक्टर, रत्ना श्रीधर, दलाल जी राष्ट्र संवाद की सुखबीर बब्बू , दीपी गरेवाल शामिल रहे।