कोलकाता,: एटीके मोहन बागान ने बुधवार को कोलकाता स्थित अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के मुकाबले में एफसी गोवा को 2-1 से हरा दिया। एटीके मोहन बागान की जीत में ऑस्ट्रेलियाई सेंटर फॉरवर्ड दिमित्री पेट्राटोस (नौवें) और मोरोक्कन मूल के फ्रेंच प्ले-मेकर हुगो बौमस (52वें मिनट में) ने गोल दागे। दिमित्री पेट्राटोस को एक गोल करने और एक में सहायता प्रदान करने किए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज की जीत से मुख्य कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स अंक तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एटीके मोहन बागान के 12 मैचों में सात जीत, दो ड्रा और तीन हार से 23 अंक हो गए हैं। वहीं, तीन मैचों के बाद हार का मुंह देखने वाले मुख्य कोच कार्लोस पेना के गौर्स पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। एफसी गोवा के 12 मैचों में छह जीत, एक ड्रा और पांच ड्रा से 19 अंक हैं।
मैच का पहला गोल नौवें मिनट में आया, जब ऑस्ट्रेलियाई सेंटर फॉरवर्ड दिमित्री पेट्राटोस ने एटीके मोहन बागान को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। हाफ लाइन के पास दाहिनी तरफ से थ्रो-इन मिले पर लिस्टन कोलाको ने एफसी गोवा की डिफेंस लाइन के पीछे की ओर गेंद फेंकी और अटैकिंग थर्ड से दौड़कर उस थ्रो तक पहुंचे दिमित्री ने बॉक्स के बाहर दाहिनी तरफ से राइट फुटर शॉट लगाकर गोल कर डाला जबकि गोलकीपर धीरज मोइरांगथेम बायीं तरफ डाइव लगाकर भी बचाव करने में पूरी तरह से नाकाम रहे।
25वें मिनट में सेंटर-बैक अनवर अली ने सटीक टच से गोल करके एफसी गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी। अटैकिंग थर्ड पर मिली फ्री-किक पर एडु बेडिया ने सटीक शॉट लगाकर गेंद को छह गज के बॉक्स में पहुंचाया, जहां पर मौजूद अनवर अली ने आगे की ओर स्लाइड करते हुए अपने बाएं पैर से गेंद को सटीक दिशा दे दी, जो कि गोलकीपर विशाल कैथ की टांगों के बीच से निकल कर गोल लाइन पार कर गई।
52वें मिनट में मोरोक्कन मूल के फ्रेंच प्ले-मेकर हुगो बौमस ने गोल करके एटीके मोहन बागान को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। हाफ लाइन के करीब बॉल जीतने के बाद आशिक कुरियन ने अटैकिंग थर्ड पर दिमित्री पेट्राटोस को पास पास दिया और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर ने बॉक्स में घुसते ही क्रॉस बौमस को दे दिया, जिसे पर फ्रेंच प्ले-मेकर ने पहले ही टच पर दाहिने पैर से शॉट लगाकर गोल कर डाला।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में छठा मुकाबला था और मैरिनर्स ने आज चौथी जीत हासिल की जबकि गौर्स ने एक जीत मैच जीता है। दोनों के बीच एक मैच ड्रा में समाप्त हुआ है। आज के परिणाम के बाद दोनों टीमों के बीच भिड़ंत में मैरिनर्स की जीत से पलडा बराबरी पर रहा। क्योंकि दोनों टीमों के बीच पहले चरण में गौर्स ने एटीके मोहन बागान को 3-0 से हराया था।