रेल खबर।
जनवरी के पहले सप्ताह में टाटा – पुरुलिया, धनबाद, बोकारो, आसनसोल, बरकाकाना और हटिया (रांची) ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली 14 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वही हल्दिया और संतरागाछी से आनन्द विहार आने जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग बदल दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्क्रधरपुर मंडल के के बिरराजपुर स्टेशन मे रीमॉडलिंग किया जाएगा।यह कार्य 4 जनवरी से 9 जनवरी तक चलेगा। उसे लेकर इस मार्ग पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन-इंटरलॉकिंग किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा।
ट्रेनों का रद्द होना:
18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 04.01.2023 से 09.01.2023 तक रद्द रहेगी.
08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल दिनांक 04.01.2023 से 09.01.2023 तक रद्द रहेगी.
08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.01.2023 से 09.01.2023 तक रद्द रहेगी.
08196 हटिया-टाटानगर मेमू स्पेशल दिनांक 03.01.2023 से 08.01.2023 तक रद्द रहेगी.
08195 टाटानगर-हटिया मेमू स्पेशल दिनांक 04.01.2023 से 09.01.2023 तक रद्द रहेगी.
18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस दिनांक 04.01.2023 से 09.01.2023 तक रद्द रहेगी.
08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल दिनांक 04.01.2023 से 09.01.2023 तक रद्द रहेगी.
खड़गपुर स्पेशल बन कर चलेगी
08071 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल की रैक दिनांक 04.01.2023 से 09.01.2023 तक 08072 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल के रूप में चलेगी।
08055 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल की रैक दिनांक 04.01.2023 से 09.01.2023 तक 08056 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल के रूप में चलेगी।
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:
13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस को 06.01.2023 और 08.01.2023 को पुरुलिया से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इसलिए 13512/13511 की सेवा पुरुलिया-टाटानगर-पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी.
13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 04.01.2023 से 09.01.2023 तक आद्रा से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। इसलिए 13301/13302 की सेवा आद्रा-टाटानगर-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.
ट्रेनों का डायवर्जन:
.09.01.2023 को संतरागाछी से चलने वाली 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस डायवर्ट रूट पर मिदनापुर-आद्रा-गोमोह होकर चलेगी.
दिनांक 03.01.2023 को आनंद विहार से छूटने वाली 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोमोह-आद्रा-मिदनापुर होकर चलेगी.
दिनांक 03.01.2023 को आनंद विहार से छूटने वाली 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोमोह-आद्रा-मिदनापुर होकर चलेगी.
05.01.2023 को हल्दिया से चलने वाली 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस डायवर्ट रूट पर मिदनापुर-आद्रा-गोमोह होकर चलेगी.
ट्रेन का पुनर्निर्धारण:
- 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस 09.01.2023 को 14.00 बजे के बजाय 16.00 बजे टाटानगर से छूटेगी।